इंटरनेट डेस्क। बिहार के बक्सर में एक बड़ी ही खतरनाक और हिलाकर रख देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी की रात में हत्या कर दी, पूरा मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव का है, खबरों की माने तो हत्या के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आई है, मर्डर करने के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को इसकी सूचना दी।
गांव के युवक से पत्नी के अवैध संबंध
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह पूरी घटना रात के करीब 10 बजे के बाद की है। लाखनडिहरा गांव निवासी सुनील साह अचानक अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को गांव के ही एक युवक मैना पासवान संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया, इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया, बहस होते-होते बात इतनी बढ़ गई कि पति ने बटखरा उठाकर पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, गंभीर चोटों की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रेमी को भी लगी है चोट
खबरों की माने तो हंगामे में मैना पासवान को भी सिर में हल्की चोट लगी है। वह किसी तरह मौके से भाग निकला, हत्या की जानकारी सुनील ने खुद पुलिस को दी, सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, हत्या में प्रयुक्त बटखरा को भी जब्त कर लिया गया है।
pc- theconversation.com
You may also like
एसीसी टूर्नामेंट से भारतीय टीम के हटने की खबर का बीसीसीआई सचिव ने किया खंडन
King और Alan Walker का नया सिंगल 'Story of a Bird' हुआ रिलीज
गिलोय के अद्भुत लाभ: स्वास्थ्य के लिए एक अमूल्य औषधि
सेना प्रमुख ने पश्चिमी मोर्चे पर सतर्क रक्षा के लिए सैनिकों की सराहना की
तुर्की का बहिष्कार करे भारत, आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाए : नीतू चंद्रा