कटिहार। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सीएम फेस और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने रविवार को कटिहार में एक जनसभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव ने कटिहार में जनसभा में भाषण देते हुए एलान किया कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी, तो वक्फ संशोधन कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे। यानी तेजस्वी यादव अगर बिहार के सीएम बने, तो राज्य में वक्फ संशोधन कानून को लागू ही नहीं करेंगे। तेजस्वी से पहले उनकी पार्टी आरजेडी के ही एमएलसी कारी शोएब ने भी एक जनसभा में कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंका जाएगा।
VIDEO | While addressing a public rally in Katihar, RJD leader and Mahagathbandhan CM face Tejashwi Yadav says, “When we were in power under Lalu Yadav and Rabri Devi, the RSS did not dare to come to Bihar and create chaos between brothers. We never kneeled. Lalu Yadav always… pic.twitter.com/sgXpXbxwMk
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2025
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विपक्ष ने हल्ला बोला था। तेजस्वी यादव की आरजेडी ने भी वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आवाज उठाई थी। तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन कानून का पहले भी विरोध किया था। अब बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव और आरजेडी एमएलसी कारी शोएब ने वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकने का एलान कर बिहार के मुस्लिम वोटरों को पूरी तरह अपने पाले में खींचने की कोशिश की है। हालांकि, वक्फ संशोधन कानून को लागू न करना आसान नहीं है। इसकी वजह ये है कि ये केंद्रीय कानून है और उसके प्रावधानों को हर राज्य को मानना ही होता है।
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दाखिल की गई थीं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) और मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन कानून को कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई के बाद अंतरिम फैसले में कुछ प्रावधानों पर रोक लगाया, लेकिन वक्फ संशोधन कानून पर पूरी तरह रोक लगाने से ये कहते हुए साफ इनकार कर दिया कि संसद से पास कानून को पूरी तरह रद्द नहीं किया जा सकता। वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट बाद में और विस्तृत फैसला देगा। फिलहाल तो कानून लागू है और तेजस्वी यादव भले वादा करें, लेकिन अगर वो बिहार के सीएम बन गए, तो भी वक्फ संशोधन कानून के कोर्ट से मंजूर प्रावधानों को लागू करने से इनकार नहीं कर सकेंगे।
The post Tejashwi Yadav On Waqf Amendment Act: तेजस्वी यादव ने बिहार में सरकार बनने पर वक्फ संशोधन कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कही, जानिए क्या ऐसा करना उनके लिए संभव? appeared first on News Room Post.
You may also like

किसानों की बल्ले-बल्ले: योगी सरकार दे रही मुफ्त बीज, सब्सिडी पर गेहूं-चना-मसूर!

रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या` देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध

बिहार चुनाव : बेलदौर में जेडीयू की मजबूत पकड़, विपक्ष के लिए कठिन चुनौती

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट से तगड़ा झटका, जासूसी मामले में जमानत रद्द!

अकेले में बैठा था कपल, पीछे से आए दो लड़के… देखते` ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप




