Next Story
Newszop

AIMIM Of Owaisi In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी इस बार बड़े पैमाने पर ताल ठोक रहे, 35 सीट पर प्रत्याशी उतार तेजस्वी को देंगे झटका!

Send Push

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी बड़े पैमाने पर ताल ठोकने जा रही है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि ओवैसी की पार्टी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में 35 सीट पर प्रत्याशी उतारेगी। ओवैसी की पार्टी ने आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य से गठबंधन किया है। इस गठबंधन के तहत आजाद समाज पार्टी बिहार विधानसभा की 25 और स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी 4 सीट पर उम्मीदवार उतारेंगी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बिहार चुनाव में ओवैसी से गठबंधन किया है।

असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने बिहार विधानसभा के 2020 में हुए चुनाव में 20 सीट पर प्रत्याशी उतारे थे। तब ओवैसी की पार्टी को 5 सीट पर जीत मिली थी। हालांकि, बाद में एआईएमआईएम से जीते 4 विधायक आरजेडी के साथ चले गए और ओवैसी की पार्टी से सिर्फ अख्तरुल ईमान ही विधानसभा में बचे रहे। इस बार ओवैसी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को चिट्ठी लिखकर महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। इस पर लालू और तेजस्वी ने कोई जवाब नहीं दिया। असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कहा था कि बिना एकजुट हुए बीजेपी को हराना संभव नहीं है।

image

बता दें कि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस हमेशा ये आरोप लगाती है कि ओवैसी की एआईएमआईएम चुनावों में वोट कटवा की भूमिका निभाकर बीजेपी की मदद करती है। वहीं, ओवैसी भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर आरोपों की बौछार करते रहे हैं। हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार को ओवैसी ने बाहर से समर्थन भी दे रखा है। अगर बिहार की बात करें, तो 2020 के आंकड़े बताते हैं कि करीब 76 फीसदी मुस्लिम वोटरों ने आरजेडी को वोट दिया था। अगर इस बार भी बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों का यही रुख रहा, तो ओवैसी की पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन शायद न कर पाए। हालांकि, वो कुछ वोट हासिल कर महागठबंधन के कई प्रत्याशियों को चोट तो दे ही सकते हैं।

The post AIMIM Of Owaisi In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी इस बार बड़े पैमाने पर ताल ठोक रहे, 35 सीट पर प्रत्याशी उतार तेजस्वी को देंगे झटका! appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now