जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीजेपी के आदिवासी सांसद खगेन मुर्मू पर सोमवार को जानलेवा हमला किया गया। खगेन मुर्मू उत्तरी मालदा के दो बार से सांसद हैं। बीजेपी सांसद पर हमला उस वक्त हुआ, जब वो जलपाईगुड़ी के डुआर्स इलाके के नागराकाटा में राहत और बचाव कार्य में मदद देने जा रहे थे। इस इलाके में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हालात काफी खराब हैं। बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर हमले के बाद बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जब ममता बनर्जी कोलकाता के कार्निवाल में नृत्य कर रही थीं, उस वक्त टीएमसी और राज्य प्रशासन लापता था। उन्होंने लिखा कि जो लोग वास्तव में आपदा पीड़ितों की मदद कर रहे थे, उन बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है। अमित मालवीय ने लिखा कि ये टीएमसी का बंगाल है। जहां क्रूरता का बोलबाला और दया की सजा मिलती है। हम आपको अमित मालवीय के पोस्ट का स्क्रीनशॉट दिखा रहे हैं। क्योंकि उसमें बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू का रक्तरंजित वीडियो है। जिसे देखकर आप विचलित हो सकते हैं।
अमित मालवीय के अलावा पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अपने पोस्ट में शुभेंदु अधिकारी ने लिखा है कि ममता बनर्जी पूरी तरह दहशत में हैं। उनको काफी देर से अहसास हुआ कि राज्य की जनता ने उनके सेलिब्रिटीज के साथ कार्निवल में नाचने के अमानवीय कृत्य को उस समय नफरत की नजर से देखा, जब उत्तरी बंगाल बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा था। जिसमें कई लोग मारे गए और हजारों बेघर हुए। शुभेंदु ने लिखा कि ममता के उलट बंगाल में बीजेपी के विधायक और सांसद प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जमीन पर उतरकर योगदान दे रहे थे। इसलिए अब उन्होंने भय का बटन दबा दिया है। विशेष समुदाय से जुड़े अपने गुंडों को बीजेपी सांसदों और विधायकों पर हमला करने के लिए उकसाया है। शुभेंदु ने लिखा है कि ममता बनर्जी आप बीजेपी को डरा नहीं सकतीं।
अमित मालवीय और शुभेंदु के अलावा पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने भी पोस्ट कर लिखा कि आज नागराकाटा में सांसद खगेन मुर्मू पर टीएमसी के उपद्रवियों ने हमला बोला। शमिक ने लिखा कि पश्चिम बंगाल में कानून का नहीं, उपद्रवियों का राज चलता है। उन्होंने लिखा कि रविवार को उत्तर बंगाल में भयानक विनाश के बाद भी सीएम ममता बनर्जी जश्न में व्यस्त थीं। आज उनकी पार्टी के उपद्रवी इस तरह उत्पात मचा रहे हैं। बता दें कि उत्तरी बंगाल में बीते कुछ दिनों में काफी बारिश हुई। इससे नदियों में बाढ़ आई। बारिश और भूस्खलन के कारण 20 से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
The post BJP MP Attacked In Bengal: बीजेपी के आदिवासी सांसद खगेन मुर्मू पर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जानलेवा हमला, पार्टी ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी पर लगाया आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like
मैंने शिव का किरदार निभाने का फैसला किया या उन्होंने मुझे चुना बता नहीं सकता : मोहित मालिक
बैंक, म्यूचुअल फंड, बीमा और PF में फंसे हजारों करोड़ रुपए, सुप्रीम कोर्ट ने उठाया बड़ा कदम; अब बनेगा नया सिस्टम?
तेलंगाना पुलिस एवं दावथ पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में जाली नोट प्रिंटर किया बरामद
कठुआ के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद मौसम ने करवट बदली
BSNL ने टेलीकॉम क्षेत्र में मचाई हलचल, Jio और Airtel की बढ़त जारी