नई दिल्ली। भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। वरुण चक्रवर्ती 733 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब डफी जिनके 717 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, उनको पछाड़कर गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर जगह बनाई है। वरुण चक्रवर्ती से पहले भारत के सिर्फ दो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के चलते वरुण चक्रवर्ती ने यह कारनामा किया है। टॉप टेन रैंकिंग में भारत के रवि बिश्नोई का भी नाम है वो आठवें नंबर पर हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। वरुण ने अभी तक 20 टी20 मैच खेले हैं और जिसमें उन्होंने 35 विकेट हासिल किए हैं। वरुण चक्रवर्ती टी20 में 2 बार 5 विकेट हासिल कर चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 8 मैचों में 18 विकेट लिए थे। वरुण चक्रवर्ती का आईपीएल में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। टी20 बॉलरों की आज जारी ताजा रैंकिंग में वेस्टइंडीज के अकील हुसैन तीसरे पायदान पर बरकरार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद पांचवें नंबर पर हैं।
इस लिस्ट में भारत की तरफ से अक्षर पटेल को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो अब 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारत के ही कुलदीप यादव जबर्दस्त 16 पायदान की छलांग लगाकर 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह चार पायदान ऊपर चढ़ते हुए 40वें स्थान पर हैं। टी20 ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों की बात करें तो भारत के हार्दिक पांड्या शीर्ष पर हैं। भारत के अभिषेक शर्मा चार पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर जबकि अक्षर पटेल एक पायदान चढ़कर 12वें पायदान पर हैं।
The post ICC T20 Bowlers Ranking : वरुण चक्रवर्ती आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज, इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के तीसरे बॉलर appeared first on News Room Post.
You may also like
मैनपुरी में कैंसर से पीड़ित महिला ने आत्महत्या की घटना
बांदा में बहन की आत्महत्या से परिवार में छाया मातम
कानपुर में युवती पर पड़ोसियों का हमला, आत्महत्या का प्रयास
उत्तर प्रदेश में नवजात बच्ची की जिंदा दफनाने की घटना से हड़कंप
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा` इस्तेमाल होती है इस पौधे की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट