नई दिल्ली। बेंगलुरु के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में एक छात्रा के साथ रेप जैसी जघन्य वारदात हुई है। कॉलेज के ही एक छात्र ने अपनी परिचित सीनियर छात्रा को वॉशरूम में दबोच लिया और उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं रेप के बाद आरोपी छात्र ने पीड़िता को फोन कर उससे पूछा, गर्भ निरोधक पिल तो नहीं चाहिए। यह घटना 10 अक्टूबर की है। पहले तो छात्रा डरी सहमी रही लेकिन बाद में उसने हिम्मत करके अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी तब 15 अक्टूबर को हनुमंतनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। आरोपी छात्र का नाम जीवन गौड़ा है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता सातवें सेमेस्टर की छात्रा है जबकि आरोपी उसका जूनियर है। पीड़िता ने पुलिस को जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक वो और आरोपी जीवन गौड़ा दोनों लगभग तीन महीने से एक दूसरे के टच में थे। 10 अक्टूबर को जब कॉलेज का लंच ब्रेक हुआ तो आरोपी छात्र ने पीड़िता को फोन किया और कैंपस में ही आर्किटेक्चर ब्लॉक के पास मिलने के लिए बुलाया। जब पीड़िता वहां पहुंची तो आरोपी छात्र ने उसके साथ नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी जबर्दस्ती करने लगा और छात्रा को घसीटकर पास में बने वॉशरूम में ले गया और वहीं पर उसके साथ रेप किया।
इसके बाद छात्रा इतनी सहम गई कि वो किसी से कुछ कह नहीं सकी। बाद में हिम्मत जुटाकर उसने अपने दोस्तों और घरवालों को अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया। उधर पुलिस का कहना है कि जिस फ्लोर पर यह वारदात हुई वहां सीसीटीवी न होने की वजह से जांच में समस्या आ रही है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है। इसमें कॉलेज के कुछ अन्य स्टूडेंट्स से भी पूछताछ की जा सकती है।
The post Engineering Student Rapes Senior Inside College Campus : बेंगलुरु के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा से रेप, जूनियर छात्र ने वॉशरूम में घसीटकर की दरिंदगी appeared first on News Room Post.
You may also like
मैं मध्य प्रदेश के साथ यूपी की बहनों का भी भाई हूं : केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हुआ भव्य स्वागत
धनतेरस पर सर्राफा बाजार में काराेबार की धूम
उड़ीसा से पंजाब जा रही 82 लाख रुपये कीमत के गांजे की खेप झांसी पुलिस ने पकड़ी
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी` हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने