नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के बारे में ताजा अटकलें लग रही हैं। अटकलें इसकी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने जब पाकिस्तान के एयरबेस और रडार स्टेशनों पर हमले किए, तो पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को भी खतरा पैदा हो गया था। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस चर्चा ने इसलिए जोर पकड़ा है क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के जिन एयरबेस पर हमले किए थे, उनमें सरगोधा भी है। इसी सरगोधा एयरबेस के पास किरना हिल्स है। किरना हिल्स की पहाड़ियों में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों में से कुछ को स्टोर किया गया है। पहले देखिए किरना हिल्स को लेकर सोशल मीडिया में किस तरह की चर्चा चल रही है।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था, जिसमें एक पहाड़ी की तलहटी पर विस्फोट होते देखा गया। चर्चा इसकी है कि ये वीडियो किरना हिल्स में पाकिस्तान के परमाणु स्टोरेज साइट तक पहुंचने के दरवाजे पर भारत ने 2 ब्रह्मोस मिसाइलें दागे जाने का है। कहा जा रहा है कि इस हमले से वहां मलबे का ढेर लग गया। देखिए वो तस्वीर, जो सोशल मीडिया में आए वीडियो से ली गई है।
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि किरना हिल्स के नीचे बने परमाणु स्टोरेज के दरवाजे पर भारत ने मिसाइलें दागी थीं।चर्चा है कि भारत ने किरना हिल्स पर हमला कर पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना को ये संदेश दिया कि उसके परमाणु हथियार जब चाहे नष्ट किए जा सकते हैं। अब इन अटकलों ने और जोर पकड़ा है। क्योंकि फ्लाइट रडार के मुताबिक अमेरिका के ऊर्जा विभाग का एक विमान रविवार को पाकिस्तान पहुंचा है। इस विमान का नंबर N111Z और कॉल साइन AO3192 है।

अमेरिका के ऊर्जा विभाग के विमान के पाकिस्तान में उतरने की वजह से ये चर्चा हो रही है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा के लिए अमेरिका ने अपने विशेषज्ञ भेजे हैं। जाहिर तौर पर इन चर्चाओं के बारे में पाकिस्तान की सरकार या सेना कभी कुछ नहीं कहेगी। न ही अमेरिका की ओर से इसकी तस्दीक ही की जाएगी कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षित हैं या नहीं। फिर भी ये साफ है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान के सामने वो लकीर खींची है, जिसने उसकी सरकार और सेना के माथे पर बल जरूर ला दिया होगा।
The post appeared first on .
You may also like
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले ही दिन प्रेमानंद जी के आश्रम पहुंचे विराट और अनुष्का, तीन घंटे तक....
Overthinking disease : ओवरथिंकिंग से बचने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, मानसिक तनाव होगा कम
भोपाल समेत प्रदेश के 7 संभागों के 38 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट
ब्रिजर्टन के ल्यूक न्यूटन ने गर्लफ्रेंड एंटोनिया रौमेलियोटी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
गुजरात के अमरेली में मदरसे पर चला बुलडोजर, मौलाना का पाकिस्तान से निकला था कनेक्शन