इंटरनेट स्पीड की चिंता अब खत्म! BSNL ने दिल्ली में अपनी 4G सेवा शुरू कर दी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्लीवासियों को यह शानदार तोहफा मिला है। अब जो यूजर्स BSNL सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें मोबाइल पर 4G की हाई स्पीड नेटवर्क तुरंत मिल जाएगी। कंपनी ने पार्टनर नेटवर्क के जरिए यह सुविधा शुरू की है, ताकि खुद का इंडिजिनस 4G नेटवर्क बनने तक यूजर्स को रुकना न पड़े।क्या मिलेगा आपको?BSNL की 4G सेवा से हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद मिलेगा।कॉलिंग और डेटा दोनों सुविधाएं बिना किसी देरी के मिलेगी।नई टेक्नोलॉजी के चलते दिल्ली के हर इलाके में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।नए ग्राहक तुरंत 4G सेवा का फायदा उठा सकते हैं।कंपनी का लक्ष्य:BSNL का मकसद पूरे देश में 4G सेवा शुरू करना है, जिसके लिए जबरदस्त स्पीड से नेटवर्क टावर लगाए जा रहे हैं। दिल्ली के बाद जल्द ही छोटे शहरों में भी यह सेवा मिलेगी।कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर A Robert J Rav ने कहा, “अब दिल्ली के नए ग्राहक 4G पर विश्वसनीय आवाज और हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमने 4G-as-a-Service मॉडल अपनाया है जिससे फुल सिटी में तुरंत कवरेज मिले।”
You may also like
ऑस्ट्रेलिया मैक्सवेल को पाकर 'भाग्यशाली' है : कप्तान मिशेल मार्श
साउथ अफ्रीका की हार में भी बड़ा रिकॉर्ड बना गए डेवाल्ड ब्रेविस, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी ने ऐसा नहीं किया
जसरोटिया ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
(अपडेट) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव : गोविंद देव जी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने किए ठाकुर जी के दर्शन
उदयपुर स्कूल हादसे पर सख्त शिक्षा विभाग: एईएन-जेईएन तुरंत निलंबित