इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि पीड़िता का आरोप है कि प्रधान के घेर में आरोपी को दो जूते मारे गए, इससे ज्यादा कुछ एक्शन नहीं लिया गया. उधर, वह पुलिस का भी इस केस में लचर व्यवहार देखने को मिल रहा है.
दरसअल, चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 26 वर्षीय युवती द्वारा गांव के ही एक 60 साल के बुजुर्ग तीरथपाल पर जबरन रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि 15 मार्च को पीड़ित युवती गांव के बाहर गोबर डालने के लिए गई थी. आरोप है कि इसी दौरान जाट समाज का एक 60 वर्षीय तीरथपाल नाम का बुजुर्ग ज़बरन युवती को पास ही खेत में बनी ट्यूबवेल के कमरे में ले गया, जहां पर उसने युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. इसके बाद बाद किसी तरह पीड़ित युवती आरोपी के चुंगल से निकालकर अपने घर पहुंची और आपबीती अपने परिजनों को बताई.
पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देते हुए जहां कार्रवाई की मांग करी तो वही इस घटना के बाद गांव में एक पंचायत भी हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी को 5 जूते मारने की सजा सुनाई गई थी. पीड़ित परिवार का कहना है कि हमारी मांग थी कि पीड़िता के पिता द्वारा पांच जूते आरोपी को मारे जाएंगे, लेकिन आरोपी के चाचा ने दो मामूली जूते मारकर मामले को रफा-दफा कर दिया था.
आपको बता दें कि पंचायत में आरोपी के जूते मारते समय किसी व्यक्ति ने ये वाकया अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जूते मारने की इस वायरल वीडियो के बाद अब आलाधिकारी भी इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. बहरहाल पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी बुजुर्ग तीर्थपाल के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस मामले में जहां पीड़ित युवती का कहना है कि मैं 5 बजे गोबर का तसला लेकर घर से निकली थी. मैदान में उपले बना रही थी. अचानक पीछे से एक व्यक्ति आया मुझे उठाकर ट्यूबवेल के कमरे में लेकर गया. वह रेप के मकसद से आया था और उसकी उम्र करीब 55- 60 वर्ष के लगभग है. मैं चीखी और चिल्लाई. शोर मचाया. वहां कोई नहीं था. मेरे पास एक चारा काटने की दराती थी. वहां से किसी तरह बचकर मैं घर आई. अपने भैया को फोन किया. वहां सब लोग आ गए थे. फिर पंचायत हुई प्रधान जी के घर में. उन्होंने मुझे भी पंचायत में नहीं बुलाया गया. थाने में मुझसे पूछताछ की गई. पुलिस ने कहा कि हम कार्रवाई करेंगे.
वहीं युवती के भाई लक्ष्मण की माने तो उसकी बहन बनाने के लिए गई थी. वहां आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की. यह घर रोती हुई आई. हमें फोन किया. हम घर आए. घर आने के बाद हमने वहां जाकर देखा तो वहां कोई नहीं मिला. हमने फिर प्रधान जी के यहां पंचायत की. वहां कुछ कार्रवाई नहीं हुई. यहां तक की जितने हमारे समाज के लोग थे उनके ऊपर उल्टा प्रधान पक्ष के लोगों ने लाठीचार्ज किया. प्रधान ने शराब भी पी रखी थी. उसके बाद हम लोग थाने गए. थाने जाने के बाद उन्होंने कार्रवाई शुरू की. उन्होंने कहा कि तहरीर दीजिए. अगले दिन हम फिर गए. उस दिन भी कुछ नहीं हुआ. कह दिया कि आज संडे है आप कल आना. पंचायत हुई. पंचायत होने के बाद कहा गया कि लड़की का बाप इस लड़के को जूते मारेगा. आरोपी ने यह कहा कि लड़की के बाप से जूते नहीं लगवाऊंगा. भले ही जेल जाना पड़े. उसके चाचा ने जूता उठाकर उसको मारा. हमने कहा कि हम इस पंचायत से सहमत नहीं है. हम सहमत जब होंगे जब लड़की खुद इसे जूते मारेगी. हम पर दबाव ही बनाया जा रहा है. ना प्रशासन हमारा पक्ष ले रहा है ना समाज हमारा पक्ष ले रहा है. हम तो यह चाहते हैं कि वह जेल जाए. जूते मारने की उन लोगों ने झूठी अफवाह फैला रखी है.
You may also like
IPL 2025: विराट कोहली ने खत्म की डेविड वार्नर की बादशाहत, रच डाला है ये इतिहास
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा, परिवार होगा साथ, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
कमर और पेट की चर्बी ऐसे होगी छू-मंतर, सिर्फ़ 15 दिन में दिखेगा जबरदस्त असर, जानें यह आसान तरीका ∘∘
21 अप्रैल को एक ही राशि पर चंद्रमा होने की वजह से इन राशियों की बदलेगी किस्मत…
ये फूल गांठ को गलाता है, कैंसर ठीक करता है, कुबड़ापन करता है दूर। जानिए और भी फायदे ∘∘