अगली ख़बर
Newszop

300 वें इंटरनेशनल मैच में ठोकी सेंचुरी... हरमनप्रीत कौर की टीम को हीथर नाइट ने जमकर धोया, वर्ल्ड कप में किया गजब

Send Push
नई दिल्ली: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बेहद अहम मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड से हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इंग्लैंड के लिए उनकी दिग्गज बल्लेबाज हीथर नाइट ने टीम इंडिया के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया। ये कारनामा नाइट ने अपने 300वें इंटरनेशनल मैच में किया। ये नाइट के वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी है।

हीथर नाइट ने ठोकी सेंचुरीभारत के खिलाफ नाइट ने शुरू से ही कमाल की बल्लेबाजी की। नाइट ने अपनी सेंचुरी सिर्फ 86 गेंद पर ठोक दी। उन्होंने रन आउट होने से पहले टीम इंडिया के खिलाफ 91 गेंदों पर 109 रन बनाए। इस पारी में नाइट ने कुल 15 चौके और 1 छक्का लगाया था। अंत में अमनजोत कौर ने नाइट को रन आउट कर दिया नहीं तो टीम इंडिया के गेंदबाजों के पास उनके लिए कोई जवाब नहीं था।



हीथर नाइट का 300वां मैच

हीथर नाइट क्रिकेट के इतिहास में 300 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली सिर्फ आठवीं खिलाड़ी बनीं। उन्होंने एक दशक से भी ज्यादा समय से इंग्लैंड की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। 33 साल की हीथर नाइट का अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत लंबा रहा है। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 970 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 132 मैच खेले हैं और 121.46 के स्ट्राइक रेट से 2,331 रन बनाए हैं। रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपना 154वां वनडे मैच खेला। वनडे में उन्होंने 4,272 रन बनाए हैं।

300 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर
  • सुजी बेट्स
  • हरमनप्रीत कौर
  • एलिस पेरी
  • डैनी व्याट-हॉज
  • शार्लेट एडवर्ड्स
  • मिताली राज
  • सोफी डिवाइन
  • हीथर नाइट

गेंदबाजी में भी शानदार करियरहीथर नाइट एक बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। उन्होंने अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से 84 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। वह अपनी टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट दिलाती हैं। इस खास उपलब्धि पर उन्हें मैनेजमेंट की ओर से एक खास जर्सी दी गई जिस पर 300 नंबर लिखा था। मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर ईसा गुहा ने उन्हें यह जर्सी भेंट की।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें