वारसॉ: पोलैंड में रूसी ड्रोन को मारने निकले अमेरिकी मूल के एफ-16 फाइटर जेट ने अपने ही देश में एक मकान को उड़ा दिया। जिसके बाद अमेरिकी फाइटर जेट के ऑपरेशन को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने जानना चाहा है कि क्या पिछले हफ्ते रूसी ड्रोन हमले के दौरान उनके एक F-16 लड़ाकू विमान से दागी गई हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने एक घर को नष्ट कर दिया था? राष्ट्रपति ने उस वक्त जांच के आदेश दिए हैं, जब पोलिश मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी ड्रोन पर दागी गई एक AIM-120C-7 एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM) अपने टारगेट से भटक गई और एक घर पर जा गिरी।
हालांकि फिर भी पोलैंड के राष्ट्रपति ने इसके लिए भी रूस को ही जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि "रूस इसलिए जिम्मेदार है, क्योंकि ड्रोन उसी ने भेजे थे।" पोलैंड ने रूसी ड्रोन को मारने के लिए एफ-16 के साथ साथ एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट को भी मिशन पर भेजा था। इस घटना के बाद पोलैंड के एक मीडिया ऑउटलेट RMF24 ने दावा किया कि F-16 से दागी गई एक मिसाइल तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अपने लक्ष्य से भटक गई और वेरी नाम के एक कस्बे में एक घर पर आ गिरी। हालांकि मिसाइल का फ्यूज काम नहीं कर पाया, जिससे धमाका नहीं हुआ, लेकिन तेज रफ्तार भारी भरकम मिसाइल के गिरने से पूरा घर तबाह हो गया है।
पोलैंड में एफ-16 से निकली मिसाइल ने घर उड़ाया
इस घटना को लेकर पोलिश नेशनल सिक्योरिटी ब्यूरो (BBN) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि "उम्मीद है कि सरकार वेरी शहर में हुई घटना पर तुरंत स्पष्टीकरण देगी। इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सभी उपकरणों और संस्थानों का उपयोग करना सरकार के अधिकार क्षेत्र में है।" आपको बता दें कि रूसी ड्रोन हमले की घटना सार्वजनिक होने के कुछ ही समय बाद, पोलिश अधिकारियों ने विविरी में एक घर की तस्वीरें दिखाईं, जो लगभग 19 ड्रोन हमलों से नष्ट हो गया था। पोलिश RMF24 समाचार आउटलेट ने मंगलवार को एक अज्ञात सरकारी सुरक्षा एजेंसी के सूत्र के हवाले से बताया है कि "यह हमारे F-16 से दागी गई AIM-120 AMRAAM हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल थी, जिसकी उड़ान के दौरान गाइडेंस सिस्टम में खराबी आ गई और वह फायर नहीं कर पाई।" उन्होंने कहा कि "सौभाग्य से, इसमें धमाका नहीं हुआ क्योंकि इसमें लगा सेफ्टी डिवाइस एक्टिवेट था।"
मिसाइल के फेल होने को लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल मैसीज कोरोवज ने बताया, "नष्ट हुए घर की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कोई विस्फोट या धमका नहीं हुआ था। AIM-120 मिसाइल में 40 पाउंड का विस्फोटक था और विस्फोट से भारी नुकसान हो सकता था।" यह पहली बार नहीं है जब इस मिसाइल की टेक्नोलॉजी पर सवाल उठे हों। AIM-120 AMRAAM मिसाइल के दुनिया की सबसे भरोसेमंद और काफी ज्यादा इस्तेमाल होने वाली एयर-टू-एयर मिसाइल मानी जाती है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोई भी हथियार 100% परफेक्ट नहीं होता। तकनीकी गड़बड़ी, गाइडेंस सिस्टम की नाकामी या ऑपरेशनल प्रेशर के दौरान ऐसी घटनाएं होना संभव है। लेकिन इस घटना से पोलैंड एयरफोर्स और नाटो की सुरक्षा तैयारियों और उनके हथियारों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं।
हालांकि फिर भी पोलैंड के राष्ट्रपति ने इसके लिए भी रूस को ही जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि "रूस इसलिए जिम्मेदार है, क्योंकि ड्रोन उसी ने भेजे थे।" पोलैंड ने रूसी ड्रोन को मारने के लिए एफ-16 के साथ साथ एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट को भी मिशन पर भेजा था। इस घटना के बाद पोलैंड के एक मीडिया ऑउटलेट RMF24 ने दावा किया कि F-16 से दागी गई एक मिसाइल तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अपने लक्ष्य से भटक गई और वेरी नाम के एक कस्बे में एक घर पर आ गिरी। हालांकि मिसाइल का फ्यूज काम नहीं कर पाया, जिससे धमाका नहीं हुआ, लेकिन तेज रफ्तार भारी भरकम मिसाइल के गिरने से पूरा घर तबाह हो गया है।
पोलैंड में एफ-16 से निकली मिसाइल ने घर उड़ाया
इस घटना को लेकर पोलिश नेशनल सिक्योरिटी ब्यूरो (BBN) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि "उम्मीद है कि सरकार वेरी शहर में हुई घटना पर तुरंत स्पष्टीकरण देगी। इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सभी उपकरणों और संस्थानों का उपयोग करना सरकार के अधिकार क्षेत्र में है।" आपको बता दें कि रूसी ड्रोन हमले की घटना सार्वजनिक होने के कुछ ही समय बाद, पोलिश अधिकारियों ने विविरी में एक घर की तस्वीरें दिखाईं, जो लगभग 19 ड्रोन हमलों से नष्ट हो गया था। पोलिश RMF24 समाचार आउटलेट ने मंगलवार को एक अज्ञात सरकारी सुरक्षा एजेंसी के सूत्र के हवाले से बताया है कि "यह हमारे F-16 से दागी गई AIM-120 AMRAAM हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल थी, जिसकी उड़ान के दौरान गाइडेंस सिस्टम में खराबी आ गई और वह फायर नहीं कर पाई।" उन्होंने कहा कि "सौभाग्य से, इसमें धमाका नहीं हुआ क्योंकि इसमें लगा सेफ्टी डिवाइस एक्टिवेट था।"
UAV destroys Polish retirees’ home — as they watch news of Russian drones in country’s airspace https://t.co/qd1sEFaJy3 pic.twitter.com/SYpXpDHlov
— New York Post (@nypost) September 11, 2025
मिसाइल के फेल होने को लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल मैसीज कोरोवज ने बताया, "नष्ट हुए घर की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कोई विस्फोट या धमका नहीं हुआ था। AIM-120 मिसाइल में 40 पाउंड का विस्फोटक था और विस्फोट से भारी नुकसान हो सकता था।" यह पहली बार नहीं है जब इस मिसाइल की टेक्नोलॉजी पर सवाल उठे हों। AIM-120 AMRAAM मिसाइल के दुनिया की सबसे भरोसेमंद और काफी ज्यादा इस्तेमाल होने वाली एयर-टू-एयर मिसाइल मानी जाती है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोई भी हथियार 100% परफेक्ट नहीं होता। तकनीकी गड़बड़ी, गाइडेंस सिस्टम की नाकामी या ऑपरेशनल प्रेशर के दौरान ऐसी घटनाएं होना संभव है। लेकिन इस घटना से पोलैंड एयरफोर्स और नाटो की सुरक्षा तैयारियों और उनके हथियारों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं।
You may also like
पाकिस्तान को दुबई क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने का निर्देश, यूएई के ख़िलाफ़ मैच में देरी
पीएम मोदी के जन्मदिन पर ओडिशा में 75 लाख पौधा रोपण: सीएम माझी
पीएम मोदी के जन्मदिन पर झारखंड में राज्यपाल और सीएम ने की 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान की शुरुआत
भारत में मिस्र के राजदूत कामेल जायद गलाल ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
झारखंड: कोडरमा में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, तीन गिरफ्तार