रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में बीते हफ्ते फरहाना भट्ट और अमल मलिक के बीच भयंकर झगड़ा हुआ था। सिंगर ने एक्ट्रेस के खाने की प्लेट खींचकर फेंक दी थी, जिस पर सलमान खान ने क्लास भी लगाई थी। डब्बू मलिक तक आए थे और उन्हें समझाकर गए थे। अब इसके बाद अमल की दूर की बुआ रौशन गैरी ने फरहाना को 'आतंकवादी' कह दिया, जिस पर करीबी दोस्त भास्कर भट्ट ने कहा कि उनको सबके सामने माफी मांगनी चाहिए।
रौशन गैरी ने FIFAFOOZ को दिए इंटरव्यू में फरहाना भट्ट के लिए कहा था, 'ईवल (राक्षस), टेरेरिस्ट (आतंकवादी) सॉरी मैं ये नहीं कहना चाहती हूं लेकिन वो जो होते हैं न, जो राक्षस लोग जो लोगों का खून पीने के बाद भी हंसते हैं, वह वो है।'
फरहाना के दोस्त ने अमल मलिक के बारे में कहा
फिर फरहाना भट्ट के दोस्त भास्कर भट्ट ने 'फिल्मीज्ञान' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'देखिए, जब आप बिग बॉस शो में होते हैं तो कंटेस्टेंट्स का लड़ना बिल्कुल नॉर्मल है। अमाल ने जो भी कहा है वो गलत है। अगर आप आपस में एक-दूसरे को कुछ कहते हैं तो अक्सर वो बातें मान ली जाती हैं। लेकिन जब आप परिवार के पीछे पड़ जाते हैं, ऐसे लोगों के पीछे पड़ जाते हैं जो उस खेल में शामिल भी नहीं हैं तो ये बहुत गलत बात है। वीकेंड पर अमाल के पिता आए थे, उन्होंने माफी मांगी, कई बातें कीं। लेकिन कहीं न कहीं उसके बाद ये बात एक बार और दोहराई गई है। बिग बॉस के घर में अमाल की कुछ बातें म्यूट कर दी गई थीं, मुझे नहीं पता उन्होंने क्या कहा। लेकिन अगर उनका अभी भी इस चीज पर कंट्रोल नहीं है तो इसका मतलब कहीं न कहीं कोई दिक्कत है।
फरहाना के दोस्त ने अमल की आंटी के लिए कहा
भास्कर ने आगे कहा, 'कैसी आंटी हैं, कितनी क्लोज हैं, मुझे नहीं पता। शायद उनको मतलब ही नहीं पता है कि आतंकवादी क्या होता है। अमल को बेचारा ही बोलूंगा, अगर उनकी फैमिली में लोग इस हद तक बोल सकते हैं तो वो जो इतना बोलता है तो वहीं से सीखा है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना गलता है। रौशन गैरी को पब्लिकली माफी मांगनी चाहिए।'
रौशन गैरी ने FIFAFOOZ को दिए इंटरव्यू में फरहाना भट्ट के लिए कहा था, 'ईवल (राक्षस), टेरेरिस्ट (आतंकवादी) सॉरी मैं ये नहीं कहना चाहती हूं लेकिन वो जो होते हैं न, जो राक्षस लोग जो लोगों का खून पीने के बाद भी हंसते हैं, वह वो है।'
It is truly appalling that Amaal Malik's aunt, Roshan Garry, would stoop so low as to label Farhana a terr*rist. Such a disgraceful remark not only reveals a disturbing mindset but also casts a dark shadow over the entire family's values and character.#FarrhanaBhatt #AmaalMallik pic.twitter.com/JttqLlGJB9
— JIMMY (@JimmyRebellions) October 19, 2025
फरहाना के दोस्त ने अमल मलिक के बारे में कहा
फिर फरहाना भट्ट के दोस्त भास्कर भट्ट ने 'फिल्मीज्ञान' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'देखिए, जब आप बिग बॉस शो में होते हैं तो कंटेस्टेंट्स का लड़ना बिल्कुल नॉर्मल है। अमाल ने जो भी कहा है वो गलत है। अगर आप आपस में एक-दूसरे को कुछ कहते हैं तो अक्सर वो बातें मान ली जाती हैं। लेकिन जब आप परिवार के पीछे पड़ जाते हैं, ऐसे लोगों के पीछे पड़ जाते हैं जो उस खेल में शामिल भी नहीं हैं तो ये बहुत गलत बात है। वीकेंड पर अमाल के पिता आए थे, उन्होंने माफी मांगी, कई बातें कीं। लेकिन कहीं न कहीं उसके बाद ये बात एक बार और दोहराई गई है। बिग बॉस के घर में अमाल की कुछ बातें म्यूट कर दी गई थीं, मुझे नहीं पता उन्होंने क्या कहा। लेकिन अगर उनका अभी भी इस चीज पर कंट्रोल नहीं है तो इसका मतलब कहीं न कहीं कोई दिक्कत है।
फरहाना के दोस्त ने अमल की आंटी के लिए कहा
भास्कर ने आगे कहा, 'कैसी आंटी हैं, कितनी क्लोज हैं, मुझे नहीं पता। शायद उनको मतलब ही नहीं पता है कि आतंकवादी क्या होता है। अमल को बेचारा ही बोलूंगा, अगर उनकी फैमिली में लोग इस हद तक बोल सकते हैं तो वो जो इतना बोलता है तो वहीं से सीखा है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना गलता है। रौशन गैरी को पब्लिकली माफी मांगनी चाहिए।'
You may also like
Bihar Election 2025: पीएम मोदी और अमित शाह की चुनावी रैलियां 24 अक्टूबर को, NDA का प्रचार होगा तेज
धनतेरस पर दिल्ली में महिला चोरों का हैरान करने वाला खेल! असली सोना चुराकर नकली रख दिया, CCTV ने खोला राज
मध्य प्रदेश के किसानों की मदद में पीछे नहीं सरकार: सीएम मोहन यादव
घर में घुस जाए सांप तो घबराएं नहीं रसोई में रखी` इस 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप
नमकीन के गोदाम में लगी भीषण आग, 55 लाख का नुकसान