रामबाबू मित्तल, मेरठ। 'नीले ड्रम वाली मुस्कान' के नाम से पहचानी जाने वाली मुस्कान रस्तोगी इस समय मेरठ के चौधरी चरण सिंह कारागार में बंद है। मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति और मर्चेंट नेवी में ऑफिसर सौरभ कुमार राजपूत की हत्या की थी। इतना ही नहीं, इसके बाद उसने अपने पति की लाश को टुकड़ों में काटा और नीले रंग के ड्रम में सीमेंट के घोल के साथ दबा दिया। किसी तरह राज खुला तो मुस्कान की ये खौफनाक सच्चाई सामने आई। अब मेरठ जेल से मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल से जुड़ी एक और खबर बाहर आई है।
दरअसल, मुस्कान और साहिल ने जेल के भीतर नवरात्रि का व्रत रखा है। मुस्कान गर्भवती है और ऐसे में होने वाले बच्चे को लेकर जेल प्रशासन विशेष तौर पर उसकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। दूसरी तरफ साहिल ने भी व्रत रख रहा है। इन दोनों के अलावा मेरठ जेल में बंद करीब 850 कैदी ऐसे हैं, जिन्होंने नवरात्रि का व्रत रख अपनी आस्था दिखाई है।
816 पुरुष और 34 महिला कैदियों ने रखा व्रतमेरठ के चौधरी चरण सिंह कारागार में नवरात्रों के पावन पर्व पर, जेल की ऊंची दीवारों के बीच कैदियों ने श्रद्धा और भक्ति से व्रत रखा है। लेकिन, इन कैदियों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले दो नाम हैं- मुस्कान और साहिल। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज ने NBT ऑनलाइन से हुई बातचीत बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से ही जेल में व्रत और पूजा का माहौल बना हुआ है। जेल में कुल 850 बंदियों ने व्रत रखा है, जिनमें 816 पुरुष बंदी और 34 महिला कैदी शामिल हैं।
दो केले, आधा किलो आलू और आधा किलो दूधवीरेश राज ने बताया कि मुस्कान की गर्भावस्था और ऐसी स्थिति में व्रत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम को सतर्क किया गया है। व्रत के दौरान मुस्कान की तबीयत बिगड़ने न पाए, इसके लिए मेडिकल टीम हर समय तैयार रहेगी और उसके खानपान पर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है। जेल प्रशासन ने व्रत रखने वाले बंदियों के लिए विशेष खानपान की व्यवस्था की है। उपवास करने वाले हर कैदी को दो केले, आधा किलो आलू और आधा किलो दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। जेल में पूजा आदि के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए है।
दरअसल, मुस्कान और साहिल ने जेल के भीतर नवरात्रि का व्रत रखा है। मुस्कान गर्भवती है और ऐसे में होने वाले बच्चे को लेकर जेल प्रशासन विशेष तौर पर उसकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। दूसरी तरफ साहिल ने भी व्रत रख रहा है। इन दोनों के अलावा मेरठ जेल में बंद करीब 850 कैदी ऐसे हैं, जिन्होंने नवरात्रि का व्रत रख अपनी आस्था दिखाई है।
816 पुरुष और 34 महिला कैदियों ने रखा व्रतमेरठ के चौधरी चरण सिंह कारागार में नवरात्रों के पावन पर्व पर, जेल की ऊंची दीवारों के बीच कैदियों ने श्रद्धा और भक्ति से व्रत रखा है। लेकिन, इन कैदियों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले दो नाम हैं- मुस्कान और साहिल। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज ने NBT ऑनलाइन से हुई बातचीत बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से ही जेल में व्रत और पूजा का माहौल बना हुआ है। जेल में कुल 850 बंदियों ने व्रत रखा है, जिनमें 816 पुरुष बंदी और 34 महिला कैदी शामिल हैं।
दो केले, आधा किलो आलू और आधा किलो दूधवीरेश राज ने बताया कि मुस्कान की गर्भावस्था और ऐसी स्थिति में व्रत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम को सतर्क किया गया है। व्रत के दौरान मुस्कान की तबीयत बिगड़ने न पाए, इसके लिए मेडिकल टीम हर समय तैयार रहेगी और उसके खानपान पर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है। जेल प्रशासन ने व्रत रखने वाले बंदियों के लिए विशेष खानपान की व्यवस्था की है। उपवास करने वाले हर कैदी को दो केले, आधा किलो आलू और आधा किलो दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। जेल में पूजा आदि के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए है।
You may also like
डाइजेशन में है समस्या! गैस-अपच से रहते हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये 4 सीड्स; जानें फायदे
14 दिनों तक लौंग का पानी पीने से मिलेंगे ये 5 बड़े फायदे, जानें एक्सपर्ट की सलाह
एक दिन सही कीमत सही जगह` पर ही मिलती है एक पिता जो बुढ़ापे में बिस्तर पर पड़ा था, उसने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, “बेटी, मैंने तुम्हें खूब पढ़ाया-लिखाया और एक शिक्षित व्यक्ति बनाया है। अगर मैं मर गया, तो मैं तुम्हारे लिए जीवन भर कोई संपत्ति नहीं बनाऊंगा। मैंने जो भी कमाया है, वह तुम्हारी पढ़ाई पर खर्च हो गया
अर्जुन तेंदुलकर पड़े राहुल द्रविड़ के बेटे पर भारी, समित द्रविड़ को आउट करके लूटी लाइमलाइट
UPI बदल देगा ग्लोबल पेमेंट मार्केट की तस्वीर, कुछ ही सालों में करेगा 2.4 ट्रिलियन डॉलर को पार