अनिल सिंह, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव में बीना (28) नामक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ केन नहर में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने कई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद चारों के शव बरामद किए। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।
पति की शराबखोरी और विवाद बना वजह
जानकारी के अनुसार, रिसौरा गांव निवासी अखिलेश शराब का आदी है और आए दिन पत्नी से विवाद करता था। शुक्रवार को भी दोनों में कहासुनी हुई। नाराज होकर बीना अपने दो बेटों (उम्र 3 और 6 वर्ष) और एक बेटी (उम्र 9 वर्ष) को लेकर घर से निकल गई।
नहर किनारे मिले सामान से खुला राज
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने केन नहर के किनारे महिला की चूड़ियां, कड़ा, बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़ी देखी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना अखिलेश और पुलिस को दी। अखिलेश ने मौके पर पहुंचकर सामान को पहचानते हुए बताया कि ये उसकी पत्नी और बच्चों का है।
गोताखोरों की मदद से मिला शव
नरैनी कोतवाली प्रभारी राममोहन राय के नेतृत्व में गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद महिला और तीनों बच्चों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पहले आशंका थी कि महिला ने आत्महत्या की है या नहीं, क्योंकि आमतौर पर आत्महत्या करने वाले अपना सामान बाहर नहीं छोड़ते। लेकिन ग्रामीणों की आशंका पर तलाशी में चारों के शव मिलने से घटना की पुष्टि हो गई।
पति की शराबखोरी और विवाद बना वजह
जानकारी के अनुसार, रिसौरा गांव निवासी अखिलेश शराब का आदी है और आए दिन पत्नी से विवाद करता था। शुक्रवार को भी दोनों में कहासुनी हुई। नाराज होकर बीना अपने दो बेटों (उम्र 3 और 6 वर्ष) और एक बेटी (उम्र 9 वर्ष) को लेकर घर से निकल गई।
नहर किनारे मिले सामान से खुला राज
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने केन नहर के किनारे महिला की चूड़ियां, कड़ा, बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़ी देखी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना अखिलेश और पुलिस को दी। अखिलेश ने मौके पर पहुंचकर सामान को पहचानते हुए बताया कि ये उसकी पत्नी और बच्चों का है।
गोताखोरों की मदद से मिला शव
नरैनी कोतवाली प्रभारी राममोहन राय के नेतृत्व में गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद महिला और तीनों बच्चों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पहले आशंका थी कि महिला ने आत्महत्या की है या नहीं, क्योंकि आमतौर पर आत्महत्या करने वाले अपना सामान बाहर नहीं छोड़ते। लेकिन ग्रामीणों की आशंका पर तलाशी में चारों के शव मिलने से घटना की पुष्टि हो गई।
You may also like
सामने आई भारत के 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट'ˈ विभागों की लिस्ट, 8वें को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
शादी में आ रही अड़चनें दूर करेगा हल्दीˈ के ये टोटका मिलेगा पसंद का जीवनसाथी
हरी मिर्च काटने के बाद होती है हाथोंˈ में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन नेˈ गुस्से में दोस्त के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बसˈ इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब