Next Story
Newszop

1 KM तक दौड़ती रही जलती बस! आग से घिरी चीखती ही रह गईं 5 जिंदगियां, सोते यात्रियों पर टूटा कहर

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब किसान पथ पर चलती एक बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही पूरी बस जलकर खाक हो गई है। इस हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए है। बता दें, आग की वजह से जलकर राख हुई निजी बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी। फिलहाल सीएम योगी ने मामले का संज्ञान ले लिया है।दरअसल सुबह करीब 4:40 बजे निजी बस पीजीआई इलाके से गुजर रही थी। बतायाग जा रहा है कि जब बस में आग लगी तब उस वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। एक किलोमीटर तक चलती रही बसप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस जलती हुई करीब एक किलोमीटर तक चलती रही। वहीं आग लगने से बस में अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी। बस में सवार कुछ यात्रियों ने दरवाजे की ओर भागने की कोशिश की, तो कुछ यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। हालांकि खिड़कियों में लोहे की रॉड लगी होने के कारण बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया। दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चों की दर्दनाक मौतजानकारी के मुताबिक, बस में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही पीजीआई फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने के बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं, एक पुरुष और दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं मृतकों की पहचान लक्ष्मी देवी, सोनी कुमारी, देवराज और साक्षी के रूप में हुई है। एक पुरुष की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल सभी मृतक बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। उधर हादसे की जांच में पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है। सीएम योगी ने लिया संज्ञानवहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बस में आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान ले लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
Loving Newspoint? Download the app now