आजमगढ़: यूपी एसटीएफ ने ताजा मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ का एनकाउंटर कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे घेर लिया। घिरे जाने पर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया।
उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ रौनपार इलाके में हुई। इनामी बदमाश वाकिफ पर गो तस्करी, चोरी, हत्या और लूट जैसे संगीन मुकदमे थे। उसके खिलाफ आजमगढ़, गोरखपुर और जौनपुर जिलों में 44 से अधिक केस दर्ज थे।
वाकिफ आजमगढ़ के एक गांव का रहने वाला था। लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। उस पर गौ तस्करी के 15 से ज्यादा केस, तीन हत्या के प्रयास, चार लूट के मामले और चोरी व अवैध हथियार रखने के आरोप प्रमुख थे। इससे पहले साल 2023 में गोरखपुर के एक गौ तस्करी कांड में उसके नाम का खुलासा होने के बाद 50,000 रुपये के इनाम का ऐलान किया गया था। वाकिफ का गिरोह पूर्वांचल में सक्रिय था और नेपाल बॉर्डर के रास्ते तस्करी का नेटवर्क चलाता था।
पुलिस को एनकाउंटर वाली जगह से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खाली खोका और एक मोटरसाइकिल मिली है। एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसा, वाकिफ के पास से मिले सामान की फरेंसिक जांच की जा रही है। एसटीएफ टीम अब उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक उसके दो करीबी साथी अभी भी फरार हैं।
उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ रौनपार इलाके में हुई। इनामी बदमाश वाकिफ पर गो तस्करी, चोरी, हत्या और लूट जैसे संगीन मुकदमे थे। उसके खिलाफ आजमगढ़, गोरखपुर और जौनपुर जिलों में 44 से अधिक केस दर्ज थे।
वाकिफ आजमगढ़ के एक गांव का रहने वाला था। लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। उस पर गौ तस्करी के 15 से ज्यादा केस, तीन हत्या के प्रयास, चार लूट के मामले और चोरी व अवैध हथियार रखने के आरोप प्रमुख थे। इससे पहले साल 2023 में गोरखपुर के एक गौ तस्करी कांड में उसके नाम का खुलासा होने के बाद 50,000 रुपये के इनाम का ऐलान किया गया था। वाकिफ का गिरोह पूर्वांचल में सक्रिय था और नेपाल बॉर्डर के रास्ते तस्करी का नेटवर्क चलाता था।
पुलिस को एनकाउंटर वाली जगह से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खाली खोका और एक मोटरसाइकिल मिली है। एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसा, वाकिफ के पास से मिले सामान की फरेंसिक जांच की जा रही है। एसटीएफ टीम अब उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक उसके दो करीबी साथी अभी भी फरार हैं।
You may also like

'द फैमिली मैन 3' ट्रेलर: जयदीप अहलावत के जाल में फंसा 'श्रीकांत', मोस्ट वान्टेड क्रिमिनल बने मनोज बाजपेयी

दिल्लीः गल्ले से कर्मचारी ले गए 15 लाख, किनारी बाजार में कपड़ा कारोबारी के साथ हुई वारदात

ताजमहल के गेट पर त्रिशूल, डमरू रख दिया पर खप्पर नहीं छोड़ा, भारत की सबसे सुंदर अघोरी क्यों वापस लौटी?

Vastu Tips for Money: जेब में नहीं रुकता पैसा तो अपनाएं वास्तु के ये उपाय, पैसों से ओवरलोड हो जाएगी तिजोरी

यूपी के विकास प्राधिकरणों में आधार वैरिफिकेशन के बाद ही पास होगा घर का नक्शा, कैसा होगा नया मॉड्यूल?




