दरअसल ब्रिटिश यूट्यूबर, चैरिटी कैंपेनर, राइटर और टेलीविजन प्रेजेंटर निक्की लिली को 6 साल की उम्र में क्रैनियोफेशियल आर्टेरियोवेनस मालफॉर्मेशन बीमारी के लक्षण दिखने लगे थे। अब 20 साल की उम्र में उनका चेहरा इस अजीब से बिगड़ चुका है आंखें लटकने लगी हैं। हालांकि अपनी इस बीमारी को निक्की ने खुद पर हावी नहीं दिया, बल्कि सभी चुनौतियों का पार कर एक सक्सेसफुल महिला के तौर पर अपनी पहचान बनाई।
निक्की लिली खुद को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानती हैं और दूसरी लड़कियों को भी यही सिखाती हैं। तभी उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर स्टाइलिश अवतार में एन्ट्री ली। इतने बड़े फेस्टिवल में उन्होंने कॉन्फिडेंस और शानदार वॉक से तारीफ करने को मजबूर कर दिया है। उनका अंदाज देखकर सराहना किए बिना आप भी नहीं रह पाओगे।
निक्की लिली का रेड कार्पेट लुक

भले ही बीमारी ने निक्की लिली का चेहरा बिगाड़ दिया हो लेकिन स्टाइल के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए क्लोदिंग ब्रांड matieresfecales का खूबसूरत रेड ड्रेस पहना था। इस अटायर को स्टाइलिस्ट Heloise Chauveheid ने स्टाइल किया है।
कैसी है निक्की लिली की रेड ड्रेस

निक्की के आउटफिट को ऑफ शोल्डर और नी लेंथ में डिजाइन किया गया है। नेट फैब्रिक में डिजाइन रफल डिटेलिंग ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ा रही है। ड्रेस के बैकसाइड में एक लंबी ट्रेल भी एड की गई है, जो लुक को ड्रामेटिक बनाने में मदद कर रही है। नेट फैब्रिक की वजह से ट्रेल की पफीनेस अट्रैक्ट कर रही है।
मिनिमल जूलरी ने बढ़ाई खूबसूरती
वहीं निक्की लिली ने अटायर की खूबसूरती को निखारने के लिए मिनिमल जूलरी सिलेक्ट की थी। उन्होंने ड्रॉप इयररिंग्स और एक साथ ही उंगली में डायमंड रिंग पहनी है। इसके अलावा ड्रैस को मैच करते हुए रेड कलर की पिगाले हील्स से लुक को कंप्लीट किया है।
यूं बढ़ाई चेहरे की खूबसूरती
जैसा कि आपको पहले ही बताया कि निक्की खुद को बेहद खूबसूरत मानती हैं। इसलिए बीमारी से बिगड़े चेहरे पर भी मेकअप करने से पीछे नहीं हटती हैं। उन्होंने रेड कार्पेट लुक में ग्लैम बढ़ने में बढ़ाने के लिए आईशैडो, लाइनर, मस्करा और न्यूड लिप्सटिक लगाई है। हल्के कर्ल सुनहरे बालों को खुला छोड़ा है।
You may also like
सोलर सिस्टम: घर की छत पर सोलर पैनल लगाने का आसान तरीका
कैसे एक व्यक्ति ने खाली बोतलें और कैन बेचकर बनाई करोड़ों की संपत्ति
उत्तर प्रदेश में फरवरी में बढ़ता तापमान: जानें कारण और प्रभाव
गुजरात टाइटंस टॉप-2 में अभी भी कर सकती है खत्म? RCB-PBKS मैच से होगा किस्मत का फैसला, समझें समीकरण
भानगढ़ का रहस्यमयी कमरा! जहां जाते ही मोबाइल होता है बंद, कैमरे हो जाते हैं फेल, वायरल डॉक्यूमेंट्री में जानिए क्या है इसका खौफनाक रहस्य