Next Story
Newszop

मॉर्निंग की ताजा खबर, 23 अगस्त: भारत-रूस ने कर दिया खेल, कश्मीर पर फिर गिड़गिड़ाया पाक, PM मोदी आज लॉन्च करेंगे 'प्राकृतिक कृषि मिशन'.. पढ़ें अपडेट्स

Send Push
सुप्रभात...कैसे हैं आप?

सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट पर।

> पीएम मोदी लॉन्च करेंगे 'प्राकृतिक कृषि मिशन' > जंतर-मंतर पर होगा राष्ट्रीय-अंतरिक्ष दिवस का आयोजन > अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे > राहुल गांधी बिहार के कटिहार में निकालेंगे यात्रा


image

अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर 1.TikTok की 5 साल बाद भारत में हो सकती है वापसी! कांग्रेस बोली- शहादत का सौदाकरीब 5 साल बाद चीनी वीडियो ऐप टिकटॉक की भारत में वापसी के दावों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन टिकटॉक की वेबसाइट खुलने के दावों के बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि नरेंद्र मोदी का चीन के प्रति प्रेम, देश प्रेम पर भारी पड़ रहा है।खबर विस्तार से 2. आवारा कुत्तों से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की मुख्य बातें, 10 पॉइंट में समझें

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि पकड़े गए कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण करके उन्हें वापस उसी क्षेत्र में छोड़ा जाए, जहां से पकड़ा गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को एक आदेश दिया था। इस आदेश में कहा गया था कि आवारा कुत्तों को शेल्टर होम से बाहर नहीं छोड़ा जाएगा। image

3. कश्मीर पर बात को तैयार... पाकिस्तान ने फिर लगाई भारत से गुहारपाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत से बातचीत की पेशकश की है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है। वहीं, भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान से कश्मीर और आतंकवाद मुद्दों पर बात करेगा। खबर विस्तार से

4. भारत-रूस ने कर दिया खेल, अमेरिका को बड़ा झटका

भारत और रूस ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तरी समुद्री मार्ग (NSR) पर सहयोग को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने घोषणा की है कि भारत और रूस उत्तरी समुद्री मार्ग और उत्तर-दक्षिण गलियारे के संयुक्त खोजबीन का लक्ष्य बना रहे हैं। खबर विस्तार से image

5.Dream11, My11Circle के बाद Pokerbaazi ने भी बंद किया काम

रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार के सख्त रुख का असर दिखने लगा है। ड्रीम11 और माई11सर्किल के बाद पोकरबाजी ने भी रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग ऑपरेशंस रोक दिया है। संसद ने गुरुवार को इससे जुड़े एक बिल को हरी झंडी दी थी। खबर विस्तार से image

अब पढ़िए चर्चा में रही ये 5 बड़ी खबरें 1.पीएम मोदी जापान के बाद जाएंगे चीन, आ गया पूरा शेड्यूल 2. उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी ने चला महाराष्ट्र अस्मिता वाला दांव 3.मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती 4.एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान 5.मौत की झूठी खबर फैलने पर रजा मुराद ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत image

अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1.केरल की नर्स निमिषा प्रिया मामले में सुनवाई को तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट 2.लॉर्ड स्वराज पॉल का 94 साल की उम्र में निधन 3.रामनाथ कोविंद होंगे RSS शताब्दी समारोह के चीफ गेस्ट 4.पीएम मोदी के गयाजी में कदम रखते ही लालू यादव को बड़ा झटका 5.झांसी: गर्लफ्रेंड की लाश को 7 टुकड़ों में काट डाला गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका सुझाव चाहिए। इसलिए अपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे ( selfiwithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
Loving Newspoint? Download the app now