दरअसल, पाकिस्तान की एक्ट्रेस अमीमा सलीम खान में पाकिस्तान के लोगों को अनीत की झलक दिख रही है। तभी तो वे अमीमा को अपनी सैयारा गर्ल कह बैठे, क्योंकि उनका अंदाज अनीत से काफी हद तक मिलता है। ऐसे में अब वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, तो चलिए आप भी उनके कुछ ऐसी ही अंदाज पर नजर डाल लीजिए। जहां वह एकदम अनीत की हमशक्ल वाली वाइब्स दे गईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @aneetpadda_/ ameema_saleem)
ढीले- ढाले कुर्ते में दिखा स्टाइल

जब से अमीमा और अनीत के लुक्स का कंपेरिजन किया जा रहा है, उनकी तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। जहां उनका स्टाइल भी गजब का लगा। अब यहां ही देख लीजिए, हल्के गुलाबी रंग का कुर्ता पहना वह खूबसूरत लगीं। जिस पर सफेद धागों से काम हुआ है, तो पॉकेट्स भी दी। वहीं, शॉर्ट लेंथ वाली पैंट्स का कॉम्बिनेशन इसके साथ जचा।
खूबसूरत है ये अंदाज

यहां अमीमा पिस्ता रंग के खूबसूरत कुर्ता सेट में नजर आ रही हैं। जिसे वी नेकलाइन देकर लेस पैटर्न से सजाया, तो थ्रेड वाली फ्लोरल बूटिया भी इसकी सुंदरता को बढ़ा गईं। वहीं, कुर्ते पर बने रंग- बिरंगे फूल बने हैं, जिसके साथ में मैचिंग दुपट्टा कमाल का लगा। जिसके बॉर्डर को कटआउट फ्लोरल बेल से सजाया है। जहां उनका सूट में खूबसूरत लुक परफेक्ट लगा।
रेड सूट पहन दिखाया स्टाइल

अमीमा ज्यादातर मौकों पर सूट पहने नजर आती हैं, इसलिए उनके कलर और पैटर्न के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। यहां उन्होंने लाल रंग का सूट पहना। जिसके साथ उनका जिगजैग लाइन वाला प्लाजो और सफेद थ्रेड से बनी फ्लोरल बेल से सजा दुपट्टा पेयर किया। जहां दुपट्टे पर लगी लाल लेस इसमें और निखार ला रही है, तो कुर्ते पर हुआ फ्लोरल पैटर्न भी सुंदर है।
ये अंदाज भी है बढ़िया

यहां अमीमा के दो अलग- अलग लुक देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ उन्होंने सफेद कुर्ता और सलवार पहनी है। जिसके साथ सफेद स्वेटर पहन उनका अंदाज बढ़िया लगा। वहीं, ब्लू कलर के शीयर फैब्रिक वाले कुर्ते में भी उनका शानदार अंदाज दिखा। जहां कुर्ते पर अलग-अलग रंग के धागों से पेड़- पौधे बने हैं, तो साथ में उन्होंने मैचिंग इनर वियर किया। जहां भी वह अपना स्टाइलिश रूप दिखा गईं।
जब ड्रेस पहन दिखाया स्टाइलिश रूप
हालांकि, ऐसा नहीं है कि अमीमा बस सूट में ही नजर आती हैं, वह वेस्टर्न कपड़ों को भी शानदार तरीके से स्टाइल करती हैं। यहां उन्होंने ऑलिव ग्रीन कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी। जिसकी हाइ नेकलाइन है, तो स्लीव्स को फुल रखा। वहीं, ब्लैक ब्लॉक हील्स पहनी अमीमा का बॉडी हगिंग ड्रेस में स्टाइलिश रूप दिखा।
दिखती है अनीत जैसी झलक
अमीमा के ऐसे कई लुक्स हैं जिन्हें एक नजर में देखते ही अनीत की झलक दिखती है। जैसे कि यहां एक ओर वह ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं, तो दूसरी तरफ उन्होंने वाइट ड्रेस पहनी। जिस पर भी कलरफुल प्रिंटेड डिजाइन बना है। वहीं, कर्ली बालों को पिनअप किए। जहां उन्हें साइड से देखकर लगा कि अनीत का खूबसूरत लुक देखने को मिल गया हो।
यहां भी लगीं सुंदर
आखिर में अमीमा के इस मजेंटा पिंक ड्रेस लुक की बात करते हैं, जिसे वी नेकलाइन दी है, तो स्लीव्स को रफल टच दिया। जिससे ड्रेस में क्यूटनेस का एलिमेंट ऐड हुआ, तो इस पर हुआ ब्लैक फ्लोरल प्रिंट भी कमाल का लगा। जिसके साथ अपने बालों को कर्ल करके गुलाबी होंठ के साथ हसीना का अंदाज कमाल का लगा।
You may also like
तेजस्वी यादव ने कहा- ड्राफ़्ट वोटर लिस्ट में नहीं है नाम, प्रशासन ने दावे को बताया गलत
सकीना इत्तू ने मंज़गाम, कुलगाम के आकांक्षी ब्लॉक में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह की अध्यक्षता की
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहाऔद्यानिक खेती का रूझान : दिनेश प्रताप सिंह
विदेश मंत्रालय ने कोलकाता पुलिस को दी जानकारी – 2021 में वीजा खत्म हाेने के बाद भी रह रही थी बांग्लादेशी मॉडल
राष्ट्रवादी संगठनों को फंसाने की बड़ी साजिश थी मालेगांव बम धमाका : उमा भारती