नई दिल्लीः बुजुर्ग पिता ने आजादपुर मंडी का पार्किंग का ठेका पहली शादी से हुए बेटे को सौंप दिया। इससे दूसरी पत्नी का बेटा नाराज हो गया। साजिश के तहत बुजुर्ग के बैंक खाते से जुड़ा सिम कार्ड चोरी किया। पिता के बैंक खाते से चार महीने के दौरान 26 लाख रुपये का गड़बड़झाला कर दिया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी शिवम शर्मा (25) को अरेस्ट कर लिया है। इससे 100 ग्राम गोल्ड रिकवर किया है। इसके बैंक खाते में तीन लाख रुपये सीज किए गए हैं।
बैंक खाते से पैसे गायब होने की मिली थी सूचना
डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम के मुताबिक, 68 साल के बुजुर्ग ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर 26 लाख 32 हजार रुपये बैंक अकाउंट से गायब होने की शिकायत की थी। एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में बनी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, हेड कॉन्स्टेबल मोहित और सिपाही सुरेश पाल की टीम ने जांच शुरू की। इसके जरिए पुलिस टीम बुजुर्ग की दूसरी पत्नी के बेटे शिवम शर्मा तक पहुंच गई।
बेटे ने पिता के साथ ऐसे की ठगी
पुलिस ने इससे पूछताछ की तो यह पहले अपनी संलिप्तता से इनकार करता रहा। लंबे वक्त तक खंगालने पर शिवम ने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 23 मार्च 2025 को पिता अपनी पहली पत्नी के अंतिम संस्कार में गए हुए थे तो इसने उनके बैंक खाते से जुड़ा सिम कार्ड चोरी कर लिया। फिर एक फर्जी यूपीआई आईडी बनाई। इसके जरिए एमेजन और फ्लिपकार्ट से सोने के सिक्के खरीदे, जिन्हें कपड़े में लपेटकर घर की अलमारी में छिपा दिया। छह लाख रुपये साइबर कैफे ऑपरेटर्स के जरिए कैश में विड्रॉल कराए, जिसके लिए उन्हें 2 से 10 फीसदी तक कमिशन दिया। वारदात में इस्तेमाल सिम और फोन को नष्ट कर दिया।
बैंक खाते से पैसे गायब होने की मिली थी सूचना
डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम के मुताबिक, 68 साल के बुजुर्ग ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर 26 लाख 32 हजार रुपये बैंक अकाउंट से गायब होने की शिकायत की थी। एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में बनी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, हेड कॉन्स्टेबल मोहित और सिपाही सुरेश पाल की टीम ने जांच शुरू की। इसके जरिए पुलिस टीम बुजुर्ग की दूसरी पत्नी के बेटे शिवम शर्मा तक पहुंच गई।
बेटे ने पिता के साथ ऐसे की ठगी
पुलिस ने इससे पूछताछ की तो यह पहले अपनी संलिप्तता से इनकार करता रहा। लंबे वक्त तक खंगालने पर शिवम ने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 23 मार्च 2025 को पिता अपनी पहली पत्नी के अंतिम संस्कार में गए हुए थे तो इसने उनके बैंक खाते से जुड़ा सिम कार्ड चोरी कर लिया। फिर एक फर्जी यूपीआई आईडी बनाई। इसके जरिए एमेजन और फ्लिपकार्ट से सोने के सिक्के खरीदे, जिन्हें कपड़े में लपेटकर घर की अलमारी में छिपा दिया। छह लाख रुपये साइबर कैफे ऑपरेटर्स के जरिए कैश में विड्रॉल कराए, जिसके लिए उन्हें 2 से 10 फीसदी तक कमिशन दिया। वारदात में इस्तेमाल सिम और फोन को नष्ट कर दिया।
You may also like

जम्मू कश्मीर : आरएस पुरा में बीएसएफ ने पाक तस्करों की साजिश को किया नाकाम, 5.3 किलो ड्रग्स बरामद

India Post Payments Bank: अभी करें 348 पदों के लिए आवेदन, डेडलाइन है पास

भारत की अर्थव्यवस्था टैरिफ तूफ़ान में भी मज़बूत! FY26 में 6.8% ग्रोथ का अनुमान कायम

भारत को हराने के लिए साउथ अफ्रीका की बड़ी चाल, टेस्ट टीम में इन 'भारतीय' शेरों को किया शामिल

यूपी : सीएम योगी ने की घोषणा, मुस्तफाबाद का नाम होगा 'कबीरधाम'




