इंदौर: जिले में लगातार हो रही तेज बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। शुक्रवार को दिनभर हुई बारिश ने शाम होते-होते विकराल रूप ले लिया। चंदन नगर क्षेत्र के अम्मार नगर में शुक्रवार देर शाम एक तीन मंजिला मकान ढह गया। अचानक हुए इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के दौरान महिलाएं और बच्चे डर के मारे रोने लगे। गनीमत यह रही कि मकान के अंदर लोग पहले ही बाहर निकल चुके थे, वरना जनहानि भी हो सकती थी।
जोनल अधिकारी निर्माता हिंडोलिया ने नवभारत टाइम्स को बताया की नाले पर बना यह मकान लगातार हो रही बारिश के कारण कमजोर हो चुका था। मकान गिरते ही नाले का पानी कॉलोनी में घुस गया और करीब 150 से ज्यादा घरों में पानी भर गया।
निगम की टीम मौके पर पहुंची
हादसे के कुछ समय बाद नगर निगम की टीम जेसीबी और अन्य मशीनों के साथ मौके पर पहुंची। नाले से आ रहे पानी के बहाव को रोकने का काम देर रात तक चलता रहा। जोन-16 के जोनल अधिकारी निर्माता हिंडोलिया भी मौके पर पहुंचे । रात करीब 12:15 बजे तक नाले का पानी रोक दिया गया, लेकिन तब तक लोगों में दहशत बनी रही।
मंत्री विजयवर्गीय के क्षेत्र में हुआ हादसा
यह इलाका विधानसभा-1 के अंतर्गत आता है, जो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का क्षेत्र है। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला और स्थानीय लोग मिलकर राहत कार्यों में जुट गए। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी
लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 12वीं तक की कक्षाओं के लिए अवकाश घोषित किया है। आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
मौसम विभाग की रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में शहर में करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई है। गौतमपुरा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सवा 3 इंच बारिश हुई। इस सीजन में अब तक 34 इंच बारिश हो चुकी है। औसत कोटा 38 इंच का है, ऐसे में सिर्फ 4 इंच और बारिश की जरूरत है, जो सितंबर में आसानी से पूरी हो सकती है।
जोनल अधिकारी निर्माता हिंडोलिया ने नवभारत टाइम्स को बताया की नाले पर बना यह मकान लगातार हो रही बारिश के कारण कमजोर हो चुका था। मकान गिरते ही नाले का पानी कॉलोनी में घुस गया और करीब 150 से ज्यादा घरों में पानी भर गया।
निगम की टीम मौके पर पहुंची
हादसे के कुछ समय बाद नगर निगम की टीम जेसीबी और अन्य मशीनों के साथ मौके पर पहुंची। नाले से आ रहे पानी के बहाव को रोकने का काम देर रात तक चलता रहा। जोन-16 के जोनल अधिकारी निर्माता हिंडोलिया भी मौके पर पहुंचे । रात करीब 12:15 बजे तक नाले का पानी रोक दिया गया, लेकिन तब तक लोगों में दहशत बनी रही।
मंत्री विजयवर्गीय के क्षेत्र में हुआ हादसा
यह इलाका विधानसभा-1 के अंतर्गत आता है, जो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का क्षेत्र है। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला और स्थानीय लोग मिलकर राहत कार्यों में जुट गए। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी
लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 12वीं तक की कक्षाओं के लिए अवकाश घोषित किया है। आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
मौसम विभाग की रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में शहर में करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई है। गौतमपुरा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सवा 3 इंच बारिश हुई। इस सीजन में अब तक 34 इंच बारिश हो चुकी है। औसत कोटा 38 इंच का है, ऐसे में सिर्फ 4 इंच और बारिश की जरूरत है, जो सितंबर में आसानी से पूरी हो सकती है।
You may also like
एकता की मार्मिक नाट्य प्रस्तुति “बुढ़िया का चश्मा“ का मंचन
जीएसटी की नई दरों से हरियाणा को होगा चार हजार करोड़ का लाभ:नायब सैनी
मुख्यमंत्री बोले बाढ़ पीड़िताें काे मिलेगी हर संभव मदद
एचईसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लगाए सरकार : नायक
राजगढ़ः गांव-गांव तक विकास पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता-राज्यमंत्री पंवार