Next Story
Newszop

'गद्दी नहीं मिली तो रायता फैला देंगे...': विपक्ष के वोट चोरी के आरोपों को कंगना ने क्यों बताया 'तमाशा'

Send Push
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के बर्ताव पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने दावा किया है कि विपक्ष इस बात से दुखी है कि देश तरक्की कर रहा है। उन्होंने संसद में बिहार में हुए वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों को तमाशा करार दिया है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि इतनी जोरदार फटकार के बाद भी वह वोटरों का अपमान कर रहे हैं।



'राहुल गांधी को कितनी फटकार लगाई है'

कंगना रनौत ने विपक्ष की ओर से संसद नहीं चलने दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "देख रहे हैं कि इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी को कितनी फटकार लगाई है कल...उन्होंने किस तरह से लोगों का अपमान किया, वोटर्स का अपमान किया...वोटर भी जिसका नाम बताया था, वो भी भारी संख्या में इसको लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं....उनकी बेइज्जती हो चुकी है...उनकी एक तरह से इज्जत की धज्जियां उड़ा चुके हैं राहुल गांधी जी ने...।"



गद्दी नहीं मिलती है तो हम काम नहीं होने देंगे'

कंगना ने आगे कहा, "..कल उनको इतनी फटकार लगने के बाद भी आज उन्होंने जो यहां पर तमाशा किया...तो इससे यही आप समझते हैं कि उनको ये है कि अगर हमें गद्दी नहीं मिलती है तो हम काम नहीं होने देंगे। हम हर जगह रायता फैला देंगे...जब इनको मौका मिला था, तब इन्होंने भ्रष्टाचार किए। अब देश की तरक्की हो रही है तो इनको दुख हो रहा है कि क्यों हो रही है? जो जनता देख रही है और यही कारण है कि ये कोई भी इलेक्शन नहीं जीत पाएंगे।.."



सीईसी के खिलाफ महाभियोग लाने के संकेत

इस बीच इंडिया ब्लॉक की ओर से भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाए जाने के संकेत दिए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि सीईसी ने उनसे अपने आरोपों पर सात दिनों के भीतर हलफनामा देकर शिकायत करने की हिदायत दी है, या फिर माफी मांगने को कह रखा है। संविधान के अनुच्छेद 324(5) के अनुसार सीईसी को उसी तरह से संसद के माध्यम से उसके पद से हटाया जा सकता है, जैसे सुप्रीम कोर्ट के जज को हटाया जा सकता है।



Loving Newspoint? Download the app now