कोलकाता: केकेआर की टीम सुनील नरेन को एक ही मोटिव की वजह से ऊपर बैटिंग के लिए भेजती है। वह कम से कम गेंद पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाए। नरेन आते ही पहली गेंद से अटैक करने की कोशिश करते हैं। कई बार उन्हें सफलता मिलती है तो गेंदबाजी अटैक अच्छी रहने पर फेल भी हो जाते हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में नरेन कुछ खास नहीं कर पाए। शुरुआत 6 बॉल पर सिर्फ एक रनसुनील नरेन के लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया। इसपर सिर्फ एक रन बना पाए। इसके बाद गेंदबाजी करने तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक आए। इस ओवर की शुरुआती तीन गेंद पर भी नरेन कुछ नहीं कर पाए। लेकिन इसके बाद दो गेंद नरेन की रडार में आ गई। चौथी गेंद पर चौका मारने के बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया। सुनील नरेन बोल्ड हो गएचौका और छक्का खाने के बाद युद्धवीर सिंह चरक समझ गए कि सुनील नरेन को गति नहीं देनी है। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद धीमी गति से फेंकी। नरेन ने पहले जोरदार बल्ला चलाया लेकिन वह चूक गए। गेंद स्टंप के ऊपरी हिस्सा पर जाकर लगी और नरेन की पारी खत्म हो गई। 9 गेंदों पर एक चौका और एक ही छक्का लगाकर नरेन ने 11 रन बनाए।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) May 4, 2025नरेन इस सीजन फेल रहेआईपीएल 2025 में सुनील नरेन बल्ले से फेल रहे हैं। 10 मैचों में उन्होंने सिर्फ 189 रन बनाए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 44 रनों की रही। पिछले सीजन नरेन ने 15 मैच में करीब 35 की औसत से 488 रन बनाएथे। नरेन का फेल होना केकेआर के इस सीजन लचर प्रदर्शन का प्रमुख कारण है। 10 मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के 9 पॉइंट हैं और उसपर बाहर होने का खतरा बना हुआ है।
You may also like
अंक ज्योतिष: इन अंक वाले लोगों के लंबित कार्य पूरे होने की संभावना
प्रदोष व्रत: प्रदोष व्रत के दिन देवी पार्वती को अर्पित करें ये चीजें, मिलेगी सुख-समृद्धि
हवाई अड्डे पर मिसाइल से हुए हमले के बाद एयर इंडिया के साथ अन्य एयरलाइनों ने स्थगित कीं उड़ानें
भानु सप्तमी पर बन रहा है शुभ योग, इन राशि वालों को मिलेगी मान-सम्मान की प्राप्ति
एक चोर ने खोल दिया पूरे गिरोह का 'राज', ढाबे की पीछे खंडहर में पहुंची पुलिस तो नजारा देख उड़ गए होश