चंडीगढ़ : पंजाब के चंडीगढ़ के सेक्टर 38 में होटल मालिक मनप्रीत सिंह सैनी के घर पर मंगलवार की रात दो नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार, होटल मालिक को कुछ दिन पहले एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से धमकी भरा कॉल आया था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
होटल मालिक ने पहचानने से किया था इनकार
पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लकी पटियाल बताया जो कि विदेश में रहकर बंबीहा गैंग चलाता है। होटल मालिक ने गैंगस्टर के कॉल करने पर उसे पहचानने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद अब यह हमला हुआ है। फायरिंग के कुछ घंटों बाद होटल मालिक को एक और विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसमें उनसे 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई।
गोली चलने की आवाज से खुली थी कारोबारी की नींद
मनप्रीत सिंह सैनी चंडीगढ़ के एक जाने-माने कारोबारी हैं। वे मोहाली में रेजेंटा होटल और मैरिज पैलेस के मालिक हैं। वे कॉन्ट्रैक्टिंग का काम भी करते हैं। होटल मालिक ने बताया कि रात को गोली चलने की आवाज से उनकी नींद खुली थी, लेकिन उन्होंने सोचा कि गुरु नानक जयंती के कारण आतिशबाजी हो रही है। उनके एक किरायेदार ने बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे देखा कि उनकी थार गाड़ी के शीशे टूटे हुए हैं और जमीन पर गोलियों के खोखे पड़े हैं। होटल मालिक ने देखा कि दो गोलियां के निशान उनके घर की दीवारों पर हैं और दो गोलियां के लगने से उनकी गाड़ी के शीशे टूटे हुए हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन, फोरंसिक यूनिट, क्राइम ब्रांच, ऑपरेशंस सेल और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीमें मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि दो नकाबपोश युवक 12:08 बजे बाइक पर आए थे। वे थोड़ी देर तक होटल मालिक के घर पर रुके और फिर कई राउंड गोलियां चलाकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण में 121 सीटों पर 60.18 प्रतिशत मतदान

3 दिन की नवजात को Air Ambulance से मुंबई भेजा, MP में पहली बार इतने छोटे शिशु को किया एयरलिफ्ट

सीवी रमन बर्थडे: भौतिकी में नोबेल पाने वाले पहले एशियाई, जिसकी खोज से विश्व पटल पर चमका भारत

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' का दमदार ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी वीरगाथा

बिहार ने वोटिंग में रचा इतिहास! पहले चरण में ही मतदान के 1951 से अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त




