सागर: मध्य प्रदेश के देवरी में एक सनकी बेटे ने पिता की गाली इनती नगवार गुजरी कि उसने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। पिता को बचाने दौड़ी मां के सिर पर पत्थर पटककर उसकी भी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी शवों के पास करीब आधे घंटे तक बैठा रहा...   
   
   
सागर जिले की देवरी तहसील में रिश्तों को शर्मसार करने और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे-44 के किनारे स्थित टिकरिया तिराहा क्षेत्र में एक बेटे ने अपने माता-पिता की लोहे की छब्बल से हमला कर हत्या कर दी। मृतक दंपती की पहचान गणेश सेन (55 वर्ष) और उनकी पत्नी शांति सेन (52 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके घर के आंगन में खून से लथपथ पाए गए।
   
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कोई वजह नहीं बताई
वारदात की सूचना मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम और टीआई गजेंद्र सिंह बुंदेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बेटे शिवराज सेन को हिरासत में ले लिया है।
      
   
शव के पास बैठा मिला आरोपी, हिरासत में लिया
एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बेटे ने माता-पिता की हत्या क्यों की। इलाके में वारदात के 24 घंटे बाद भी सन्नाटा पसरा है।
  
सागर जिले की देवरी तहसील में रिश्तों को शर्मसार करने और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे-44 के किनारे स्थित टिकरिया तिराहा क्षेत्र में एक बेटे ने अपने माता-पिता की लोहे की छब्बल से हमला कर हत्या कर दी। मृतक दंपती की पहचान गणेश सेन (55 वर्ष) और उनकी पत्नी शांति सेन (52 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों के शव उनके घर के आंगन में खून से लथपथ पाए गए।
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कोई वजह नहीं बताई
वारदात की सूचना मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम और टीआई गजेंद्र सिंह बुंदेला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बेटे शिवराज सेन को हिरासत में ले लिया है।
शव के पास बैठा मिला आरोपी, हिरासत में लिया
एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बेटे ने माता-पिता की हत्या क्यों की। इलाके में वारदात के 24 घंटे बाद भी सन्नाटा पसरा है।
You may also like
 - Thamma Box Office: 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 'परम सुंदरी' को भी दे डाली पछाड़ा, 'थामा' के सिर से भी हटा कलंक
 - Health Tips- इन लोगो को जरूर करना चाहिए कद्दू के बीज का सेवन, स्वास्थ्य को मिलते हैं ये फायदे
 - Automobile Tips- आपकी गाड़ी का इंजन कभी नहीं होगा सीज, अपनाएं ये टिप्स
 - 'बर्बाद कर दिया...' इरमान हाशमी को 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में देख शर्मिंदा है 15 साल का बेटा अयान, चिढ़ा रहे दोस्त
 - कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि, किसानों को हर महीने 3 हजार, 7 एक्सप्रेस वे, मुफ्त बिजली, इलाज, पक्के मकान... तेजस्वी प्रण vs NDA का संकल्प पत्र




