दरअसल, पेशे से डॉक्टर कोमल शर्मा की सगाई इसी साल की शुरुआत में हुई थी। अब कुछ दिनों पहले ही माता के जागरण के साथ प्री- वेडिंग फंक्शन शुरू हुए और चूड़ियों वाली रस्म भी हो गई। यही नहीं वह तो अपनी दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी भी कर आईं। लेकिन, अब शादी के सभी तैयारियों पर ब्रेक लगाकर वह अपने भाई के साथ दिखीं। जहां हाथों में चूड़ियां पहन काली ड्रेस में ब्राइड टू का अंदाज कमाल का लगा, तो क्रिकेटर भी शानदार दिखे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @komalsharma_20)
अभिषेक के साथ दिखा बाकी क्रिकेटर का स्वैग

अभिषेक अपनी बहन और मां के साथ तो जीत के बाद समय बिताने के लिए आए ही थे, लेकिन साथ में टीम के कुछ खिलाड़ी भी दिखे। जहां अभिषेक ने अपना कूल लुक दिखाया, तो अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह के साथ ही सिंगर गुरु रंधावा का स्वैग भी देखते ही बना। सभी ने जींस के साथ बेसिक टी- शर्ट पहनी, तो रंधावा ब्लैक हुडी और टोपी लगाए दिखे।
बहन के साथ ट्विनिंग करते दिखे क्रिकेटर

अभिषेक काफी स्टाइलिश हैं और हमेशा ही अपने फैशन सेंस से दिल जीत लेते हैं। यहां वह ब्लैक टी- शर्ट के साथ वाइट बैगी ट्राउजर पहने नजर आए, तो इसे कूल बनने के लिए चश्मा लगा लिया। वहीं, ब्लैक शूज के साथ लुक को कंप्लीट टच दिया। दूसरी तरफ, बहन कोमल भी सेम कलर पैटर्न वाली ड्रेस पहन उनके साथ ट्विनिंग कर गईं।
अब जरा दुल्हनिया पर डालिए नजर

अभिषेक और उनके साथियों की बात तो हो गई, लेकिन अब होने वाली दुल्हनिया पर नजर डालिए। जिन्होंने हर बार की तरह स्टाइलिश लुक में एंट्री ली। कोमल यहां ब्लैक कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस पहने नजर आईं। जिसे पर वाइट फ्लोरल पैटर्न बनाकर खूबसूरत डीटेलिंग की गई, तो इसका बॉडी फिटेड डिजाइन उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गया। जिसे बैक से स्लिट कट देते हुए डिजाइन किया और नीचे बॉर्डर पर ब्लैक थ्रेड टसल लगाए। जिसमें कोमल का स्टाइल हमेशा की तरह स्टनिंग लगा।
चूड़ियों के साथ चमकी डायमंड रिंग

कोमल दुल्हन बनने वाली हैं, ऐसे में उनकी कुछ रस्में भी हो चुकी हैं इसलिए उनके हाथों में रंग- बिरंगी चूड़ियां अब हर लुक के साथ नजर आती हैं। यहां भी उन्होंने अपनी चूड़ियां पहनी हुई हैं, तो साथ में डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट की। इसके अलावा हूप्स इयररिंग्स पहनकर उन्होंने ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ अपना लुक पूरा किया। जहां चश्मा लगाए कोमल का अंदाज बेहद स्टनिंग लगा।
मम्मी के स्टाइलिश रूप में भी दिखी सादगी
जहां अभिषेक और कोमल ब्लैक एंड वाइट लुक में एक- दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर गए, तो उनकी मम्मी मंजू भी अपना स्टाइलिश रूप दिखा गईं। उन्होंने बरगंडी कलर का फुल स्लीव्स गोल नेकलाइन वाला टॉप पहना और उसे वाइट बैगी ट्राउजर के साथ पेयर किया। जहां वह स्टाइल दिखाने के साथ ही कंफर्ट को तवज्जो देते हुए अपनी सादगी दिखा गईं।
स्टाइलिंग को भी रखा सिंपल

अब जब कपड़ों के मामले में अभिषेक की मां ने कुछ एक्स्ट्रा नहीं किया, तो एक्सेसरीज को भी सिंपल ही रखा। गले में ईवल आई वाला पेंडेंट डाल उन्होंने डायमंड स्टड इयररिंग्स पहने, तो हाथों में रिंग्स नजर आईं। वहीं, लाल बिंदी लगा अपने लुक को उन्होंने वाइट सैंडल के साथ पूरा किया।
ऐसे में कुल मिलाकर बहन की शादी से पहले अभिषेक क्रिकेट फील्ड के साथ ही फैशन के गेम में अपने परिवार के साथ छा गए। जहां अभिषेक का स्टाइल हमेशा की तरह ऑन पॉइंट लगा और बहन भी गजब की दिखीं।
You may also like
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र जडेजा बनें उपकप्तान
IND vs PAK: एशिया कप विवाद जारी; बीसीसीआई ने दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई
अजमेर शरीफ दरगाह में सेवा पखवाड़ा, 125 किलो की डेग तैयार
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल` को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
ईशा कोप्पिकर का नया लुक: देवी की कृपा से हर दिन सुनहरा!