देहरादून: उत्तराखंड में देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र के तेलपुरा में स्थित दुर्गा मंदिर से रविवार तड़के दानपेटी चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मुंह पर कपड़ा बांधे चोर ने सुबह 3 बजकर 4 मिनट पर मंदिर में घुसकर महज 28 सेकंड में दानपेटी उठाई और फरार हो गया। सीसीटीवी में कैद पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने इसे श्रद्धा पर प्रहार बताया। पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर लिया है, जो मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
28 सेकंड की चोरी, सीसीटीवी में कैदवीडियो फुटेज के अनुसार, चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर मंदिर में दाखिल हुआ। 26 सेकंड में उसने दानपेटी उठाई और बाहर निकला। सड़क पर कार की आवाज सुनकर वह दानपेटी गेट पर रखकर बाहर झांका। 2 सेकंड बाद पेटी उठाकर अंधेरे में गायब हो गया। पूरी वारदात 28 सेकंड में पूरी हुई।
ग्रामीणों में आक्रोशसूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। उनका कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि आस्था पर सीधा हमला है। लोगों ने पुलिस से तत्काल गिरफ्तारी और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
पुलिस का दावासेलाकुई थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया, वीडियो के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर लिया गया है। वह मानसिक रूप से कमजोर है। मंदिर समिति से अभी कोई शिकायत नहीं मिली। रिपोर्ट आते ही कानूनी कार्रवाई होगी।
28 सेकंड की चोरी, सीसीटीवी में कैदवीडियो फुटेज के अनुसार, चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर मंदिर में दाखिल हुआ। 26 सेकंड में उसने दानपेटी उठाई और बाहर निकला। सड़क पर कार की आवाज सुनकर वह दानपेटी गेट पर रखकर बाहर झांका। 2 सेकंड बाद पेटी उठाकर अंधेरे में गायब हो गया। पूरी वारदात 28 सेकंड में पूरी हुई।
ग्रामीणों में आक्रोशसूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। उनका कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि आस्था पर सीधा हमला है। लोगों ने पुलिस से तत्काल गिरफ्तारी और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
पुलिस का दावासेलाकुई थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया, वीडियो के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर लिया गया है। वह मानसिक रूप से कमजोर है। मंदिर समिति से अभी कोई शिकायत नहीं मिली। रिपोर्ट आते ही कानूनी कार्रवाई होगी।
You may also like

19 फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाला 'आशिक', जिसका प्यार ठुकराया तो चारे के ढेर में मिली गर्लफ्रेंड की जली हुई लाश

मेष साप्ताहिक राशिफल 27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2025: आपके पक्ष में रहेगी ग्रहों की चाल, अधूरे पड़े कार्य होंगे पूरे

Free मिल रहा 4788 रुपये का ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन, OpenAI का भारतीयों के लिए खास तोहफा

Tulsi Vastu Tips: तुुलसी के पौधे के पास भूलकर भी नहीं लगाए आप ये पौधे, नहीं तो बढ़ जाएगी आपकी....

पंजाब सीएम भगवंत मान के वायरल वीडियो पर केजरीवाल की चुप्पी चिंताजनक : स्वाति मालीवाल




