Next Story
Newszop

राजस्थान के बूंदी में भारी बवाल, युवक की हत्या के बाद 4 घंटे तक रोड रहा जाम, करणी सेना ने किया प्रदर्शन

Send Push
बूंदी: जिले के डाबी थाना क्षेत्र के पराणा गांव में आज मंगलवार सुबह एक युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या की वारदात हुई, तो भारी बवाल हुआ। सड़क किनारे राजपूत युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में आक्रोश फैला। मृतक गरनारा गांव का 28 साल का सोनू सिंह हाड़ा निकला। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन इसी बीच मृतक के परिजनों और करणी सेना से जुड़े लोगों ने शव कोटा-उदयपुर नेशनल हाईवे 27 पर रखकर प्रदर्शन किया, भारी बवाल काटा। हाईवे पूरी तरह से 4 घंटे तक बाधित रखा। वाहन फंसे रहे, कहीं किलोमीटर लंबा जाम हाईवे पर लगा रहा। बसों में सवार यात्री परेशान होते रहे।





हत्या की वारदात से इलाके में फैली दहशतप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह जब कुछ लोग पराणा गांव से गुजर रहे थे तो सड़क पर खून के धब्बे नजर आए। कुछ आगे बढ़ने पर उन्हें एक युवक का शव पड़ा मिला। शव के पास चप्पल और एक मोबाइल पड़ा था। युवक के गले और शरीर पर धारदार हथियार से वार के गंभीर निशान थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस का अनुमान है कि युवक की रात में ही हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया।



पत्नी के अनुसार वॉट्सएप कॉल के बाद निकले थे सोनूमृतक की पत्नी ऋतु ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे सोनू के मोबाइल पर वॉट्सएप कॉल आया था। कॉल के बाद वह यह कहकर घर से निकले कि “चमन चौराहा जाकर किसी से बात करके 15 मिनट में लौटता हूं।” लेकिन जब आधा घंटा बीत जाने के बाद भी वे नहीं लौटे, तो ऋतु ने उन्हें कॉल किया, लेकिन दोनों मोबाइल बंद आ रहे थे। परिजनों को सूचना देकर ढूंढने का प्रयास किया गया, पर कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह शव मिलने की सूचना मिली।



करणी सेना का प्रदर्शन, शव का पोस्टमार्टम रोकाहत्या की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, परिजन और करणी सेना के कार्यकर्ता मौके पर इकट्ठा हो गए। शव को लेकर सभी कोटा-उदयपुर नेशनल हाइवे पर पहुंच गए और बीच सड़क पर शव रखकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा, मृतक की पत्नी को संविदा नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जब तक मांगें पूरी नहीं हुईं, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने देने की बात कही गई।प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के पदाधिकारी महिपाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, अभिनव सिंह विजय, शिवप्रताप सहित कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन पर दबाव बनाते हुए हत्या की जांच और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बूंदी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राम कल्याण मीणा, डाबी, तालेड़ा, नैनवां व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।



सहमति के बाद बवाल खत्म4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, पत्नी को नौकरी और शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन व करणी सेना राजी हुए और प्रदर्शन खत्म हुआ। जाम हटा। हाइवे बहाल हुआ। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



हत्या से जुड़े कुछ सवाल अभी भी अनसुलझेपुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सोनू सिंह को किसने और क्यों बुलाया? मोबाइल से किसका वॉट्सएप कॉल आया था? और किस कारण उसकी इतनी बेरहमी से हत्या की गई? पुलिस ने मोबाइल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।





'कुछ लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगाया था, पुलिस ने समझाइश करके जाम हटा दिया है और शव का पोस्टमार्टम बूंदी जिला अस्पताल में करवाया जा रहा है।'

उमा शर्मा,

एडिशनल एसपी, जिला बूंदी
Loving Newspoint? Download the app now