बेंगलुरु: नॉर्थ जोन ने दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन का मुकाबला ड्रॉ रहा। पहली पारी में नॉर्थ जोन 175 रनों की बढ़त मिली थी। इसी के आधार पर मैच ड्रॉ रहने के बाद भी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। पहली पारी में 405 रन बनाने के बाद नॉर्थ जोन ने ईस्ट जोन को 230 रनों पर ही रोक दिया था। दूसरी पारी में 4 विकेट पर नॉर्थ जोन ने 658 रन ठोके और पारी घोषित कर दी।
आयुष बडोनी ने दोहरा शतक ठोक दिया
नॉर्थ जोन के लिए मैच के तीसरे दिन कप्तान अंकित कुमार और यश ढुल ने शतक लगाया था। चौथे दिन अंकित शतक से चूक गए और 198 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि आयुष बडोनी ने दोहरा शतक लगा दिया। 25 साल के बडोनी 204 रन बनाकर नाबाद रहे। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका तीसरा शतक है। उन्होंने इस पारी में 204 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के मारे।
दूसरा क्वार्टर फाइनल भी ड्रॉ रहा
सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला गया दूसरा क्वार्टर फाइनल में ड्रॉ हो गया। पहली पारी में सेंट्रल जोन ने 4 विकेट पर 532 रन बनाए थे। फिर नॉर्थ ईस्ट जोन को सिर्फ 185 रनों पर रोक दिया। पहली पारी में बढ़त के आधार पर ही सेंट्रल जोन को सेमीफाइनल का टिकट मिला है। शुभमन शर्मा की शतकीय पारी से सेंट्रल जोन ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 331 रन बनाकर घोषित कर दी। चौथी पारी में नॉर्थ ईस्ट के सामने जीत के लिए 678 रनों का लक्ष्य था। टीम ने 6 विकेट पर 200 रन बनाए थे तभी दोनों कप्तान ड्रॉ के लिए राजी हो गए। विकेटकीपर जेहू एंडरसन ने 64 जबकि कप्तान जोंगसेन जोनाथन ने 60 रन बनाए। हर्ष दुबे, आदित्य ठाकरे और शुभम शर्मा को 2-2 विकेट मिले।
दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल का शेड्यूल
बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर ही दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल भी होगा। पहले सेमीफाइनल में साउथ जोन और नॉर्थ जोन की भिड़ंत होगी। वहीं वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा। दोनों ही मुकाबलों की शुरुआथ 4 सितंबर को होगा। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 11 से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
आयुष बडोनी ने दोहरा शतक ठोक दिया
नॉर्थ जोन के लिए मैच के तीसरे दिन कप्तान अंकित कुमार और यश ढुल ने शतक लगाया था। चौथे दिन अंकित शतक से चूक गए और 198 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि आयुष बडोनी ने दोहरा शतक लगा दिया। 25 साल के बडोनी 204 रन बनाकर नाबाद रहे। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका तीसरा शतक है। उन्होंने इस पारी में 204 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के मारे।
दूसरा क्वार्टर फाइनल भी ड्रॉ रहा
सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला गया दूसरा क्वार्टर फाइनल में ड्रॉ हो गया। पहली पारी में सेंट्रल जोन ने 4 विकेट पर 532 रन बनाए थे। फिर नॉर्थ ईस्ट जोन को सिर्फ 185 रनों पर रोक दिया। पहली पारी में बढ़त के आधार पर ही सेंट्रल जोन को सेमीफाइनल का टिकट मिला है। शुभमन शर्मा की शतकीय पारी से सेंट्रल जोन ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 331 रन बनाकर घोषित कर दी। चौथी पारी में नॉर्थ ईस्ट के सामने जीत के लिए 678 रनों का लक्ष्य था। टीम ने 6 विकेट पर 200 रन बनाए थे तभी दोनों कप्तान ड्रॉ के लिए राजी हो गए। विकेटकीपर जेहू एंडरसन ने 64 जबकि कप्तान जोंगसेन जोनाथन ने 60 रन बनाए। हर्ष दुबे, आदित्य ठाकरे और शुभम शर्मा को 2-2 विकेट मिले।
दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल का शेड्यूल
बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर ही दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल भी होगा। पहले सेमीफाइनल में साउथ जोन और नॉर्थ जोन की भिड़ंत होगी। वहीं वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा। दोनों ही मुकाबलों की शुरुआथ 4 सितंबर को होगा। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 11 से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
You may also like
पटना: भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च, पीएम मोदी को अपशब्द पर माफी की मांग
पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार: अमन अरोड़ा
पद्मश्री स्व. डॉ. सुरेन्द्र दुबे की स्मृति में तीन सितंबर को होगा विशेष काव्य संध्या का आयोजन
मप्रः भिंड में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
उज्जैनः टायर फटने से 20 फीट गहरी खाई में गिरी कार, ग्रामीमों ने 3 युवकों को बचाया