अगली ख़बर
Newszop

425 करोड़ के घर में रहने वाली 1,00,000 करोड़ की मालकिन, सूट-बूट पहन बनी बॉस लेडी, गले में टाई डाल अनन्या लगीं गजब

Send Push
​आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला का परिवार भारत के सबसे रईस परिवारों में से एक है। उन्होंने बिजनेस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई, तो उनकी बेटी अनन्या बिड़ला 31 की उम्र में करोड़ों की मालकिन बन गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास 1 लाख करोड़ रुपये की दौलत है और वह 425 करोड़ की कीमत वाले घर में रहती हैं। बताया जाता है कि इस 'जटिया हाउस' में 20 कमरे हैं। अब ये तो रही उनकी अमीरी की बात, लेकिन हसीना स्टाइल के मामले में भी काफी आगे हैं।

अनन्या इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती हैं। कभी हाथ में गिटार लिए उनका रॉकस्टार वाला रूप देखने को मिलता है, तो कभी वह बॉस लेडी या फिर देसी गर्ल बन जाती हैं। अब उन्होंने सूट- बूट में अपना बॉसी रूप दिखाया। जहां उनका अंदाज बेहद कातिलाना लगा, तो उनके एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंस कमाल का लगा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @loveleen_makeupandhair)
स्वैग से भरपूर है अंदाज image

अनन्या की मेकअप आर्टिस्ट लवलीन ने उनकी तस्वीरें शेयर की हैं। जहां वह ग्रे कलर के ब्लेजर और ट्राउजर में नजर आ रही हैं। जहां उनका स्वैग देखते ही बना, तो इस लुक में उन्हें तोशिया कादर ने स्टाइल किया है। जहां वह बॉस लेडी के साथ ही कूल वाइब्स भी दे गईं। तभी तो उनकी तस्वीरें सामने आते हैं दिल जीत गईं।


कैसा है लुक image

अनन्या के लुक की डीटेल्स की बात करें, तो उनके ग्रे ब्लेजर पर वाइट लाइनिंग पैटर्न दिया गया है। जिसके साथ मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट्स का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लगा। जिसका बैगी स्टाइल और वाइट लेग्स पैटर्न लुक की कूल वाइब को एन्हांस कर गया। जिसमें तड़का अनन्या की अदाओं ने लगाया।



टाई को बस टांग लिया गले में image

अनन्या ने ग्रे सूट- बूट के साथ वाइट शर्ट पहनी और उसकी स्लीव्स को कोट के ऊपर से ही फोल्ड कर लिया। यही नहीं उन्होंने अपनी येलो और चेरी कलर की लाइनिंग पैटर्न वाली टाई को भी गले में बस ऐसे ही टांग कर छोड़ दिया, जो उनके नॉर्मल ऑफिस गोइंग लुक की वाइब को कूल बना गया।


जूलरी है क्लासी image

अनन्या ने अपने लुक को क्लासी वाइब देने के लिए गोल्डन ज्वेल्स वियर किए। जहां उनके हाथों में कई सारी रिंग्स और ब्रेसलेट दिखे, तो साथ में वह वॉच भी पहने नजर आईं। जिसके बैंड का कलर का टाई से मैचिंग चेरी है, तो उनके लोफर भी सेम वाइब मैच कर गए। जिससे ही अनन्या का स्टाइलिश अंदाज एकदम क्लासी बन गया।



हेड टू टो परफेक्ट है लुक image

जब बारी हेयर और मेकअप की आई, तो भी लवलीन ने उन्हें ग्लॉसी लिप्स दिए और आइज को ब्राउन शिमर के साथ ब्लैक आईशैडो से लाइनर की तरह लगाकर हल्का स्मज्ड कर दिया। वहीं, मिडिल पार्टीशन करके अपने बालों को कर्ल कर उन्होंने लुक को फाइनल टच दिया। जिससे अनन्या का बॉसी लुक हेट टू टो परफेक्ट बन गया।


आप भी अपना सकती हैं ऐसा लुक image

अगर आप भी अपने ऑफिस में सबसे अलग और शानदार दिखना चाहती हैं, तो अनन्या की तरह ब्लेजर और पैंट्स के कलर को सटल रखें और टाई के कलर्स के साथ प्ले करें। अब हसीना की तरह आपको अपनी टाई ऐसे गले में डालने की जरूरत नहीं है, आप नॉर्मल तरीके से पहने या फिर स्किप कर दें। वहीं, पैंट्स को स्ट्रैट फिट न रखकर बैगी और वाइड रखें, जो आपको सबसे हटके लुक देंगी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें