बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मनाया और हर किसी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इधर सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किए गए पोस्ट्स ने भी सबका ध्यान खींचा। सदी के महानायक हमेशा एक्स हैंडल पर अजीब ट्वीट्स करके यूजर्स को कन्फ्यूज कर देते हैं कि वह कहना क्या चाहते हैं। अब ऐसे ही एक पोस्ट को देख लोगों उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी।
अमिताभ बच्चन ने 10 अक्टूबर को देर रात 2:28 बजे एक्स पर लिखा, 'T 5527(i) - दो साल लग गये बोलना सीखने में; और 80 साल लग गये, चुप रहा जाए, सीखने में।' इसे अब तक 210.1K व्यूज मिले हैं और 2.7k लाइक्स। एक यूजर ने कमेंट किया, '11 साल से ही चुप हैं। सीखे नहीं हो, डर गए हो।' एक ने लिखा, 'आपके ऐसे ट्वीट देखकर लगता है कि बागबान मूवी में आपके बच्चे सही थे।'
अमिताभ बच्चन का ट्वीट
जन्मदिन के मौके पर 11 अक्टूबर को उन्होंने दोपहर 2:50 बजे अपने बाबूजी की चंद लाइनें शेयर कीं और लिखा, 'दिन जल्दी-जल्दी ढलता है। मैं सीख रहा हूं सीखा ज्ञान भुलाना। हरिवंश राय बच्चन।' जिस पर लोगों ने इन्हें बर्थडे विश किया है और अच्छे जीवन की कामना की है। 8 अक्टूबर को भी अमिताभ बच्चन ने एक अतरंगी ट्वीट किया था, 'T 5525 - ऊपर देखा, इधर उधर देखा - पूरा ब्रह्मांड हिल गया।' जिस पर लोगों ने कहा था कि 4 पेग लगाने के बाद ऐसा ही होता है।
अमिताभ बच्चन की फिल्में
अमिताभ बच्चन इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' होस्ट कर रहे हैं। बर्थडे स्पेशल एपिसोड में जावेद अख्तर और फरहान अख्तर बतौर गेस्ट पहुंचे थे। उन्होंने एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। फिल्मो की बात करें तो वह 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल में नजर आएंगे और 'ब्रह्मास्त्र 2' के साथ नितेश तिवारी की 'रामायण' में भी दिखाई देंगे।
अमिताभ बच्चन ने 10 अक्टूबर को देर रात 2:28 बजे एक्स पर लिखा, 'T 5527(i) - दो साल लग गये बोलना सीखने में; और 80 साल लग गये, चुप रहा जाए, सीखने में।' इसे अब तक 210.1K व्यूज मिले हैं और 2.7k लाइक्स। एक यूजर ने कमेंट किया, '11 साल से ही चुप हैं। सीखे नहीं हो, डर गए हो।' एक ने लिखा, 'आपके ऐसे ट्वीट देखकर लगता है कि बागबान मूवी में आपके बच्चे सही थे।'
T 5528 - 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 11, 2025
'दिन जल्दी-जल्दी ढलता है'-
'मैं सीख रहा हूँ सीखा ज्ञान भुलाना' -
~ Harivansh Rai Bachchan
T 5527(i) - दो साल लग गये बोलना सीखने में ; और 80 साल लग गये, चुप रहा जाए , सीखने में
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 9, 2025
अमिताभ बच्चन का ट्वीट
जन्मदिन के मौके पर 11 अक्टूबर को उन्होंने दोपहर 2:50 बजे अपने बाबूजी की चंद लाइनें शेयर कीं और लिखा, 'दिन जल्दी-जल्दी ढलता है। मैं सीख रहा हूं सीखा ज्ञान भुलाना। हरिवंश राय बच्चन।' जिस पर लोगों ने इन्हें बर्थडे विश किया है और अच्छे जीवन की कामना की है। 8 अक्टूबर को भी अमिताभ बच्चन ने एक अतरंगी ट्वीट किया था, 'T 5525 - ऊपर देखा, इधर उधर देखा - पूरा ब्रह्मांड हिल गया।' जिस पर लोगों ने कहा था कि 4 पेग लगाने के बाद ऐसा ही होता है।
T 5525 - ऊपर देखा, इधर उधर देखा - पूरा ब्रह्मांड हिल गया
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 7, 2025
T 5526 - .... बाद में पता चला कि ब्रह्मांड तो खोपड़ी में है 🤣🤣
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 8, 2025
अमिताभ बच्चन की फिल्में
अमिताभ बच्चन इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' होस्ट कर रहे हैं। बर्थडे स्पेशल एपिसोड में जावेद अख्तर और फरहान अख्तर बतौर गेस्ट पहुंचे थे। उन्होंने एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। फिल्मो की बात करें तो वह 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल में नजर आएंगे और 'ब्रह्मास्त्र 2' के साथ नितेश तिवारी की 'रामायण' में भी दिखाई देंगे।
You may also like
पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान देश की 'विकसित भारत' की यात्रा में एक आधारशिला : पीयूष गोयल
आपस में भिड़ने लगीं भारतीय खिलाड़ी... हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल पर जोरदार चिल्लाया, मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा
भीख मांग-मांग कर अमीर बने ये 5 लोग!` कोई खरीदता है गोल्ड तो कोई भरता है 36 हजार का प्रीमियम कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
घर बैठे 55,000 रुपये कमाएं: पैसे कमाने का आसान तरीका!
Premanand Ji Maharaj: कई दिनों बाद स्वस्थ औ हंसते दिखे प्रेमानंद जी महाराज, भक्त बोले इसी दिन का था...