Next Story
Newszop

पति गया गंगा नहाने तो पत्नी प्रेमी संग हुई फरार, जेवर-नकदी समेत पांच साल के बेटे को साथ ले गई

Send Push
सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कानपुर में एक युवक गंगा नहाने गया था। जब वह घर लौट तो अलमारी खुली पड़ी थी। चारों तरफ समान बिखरा पड़ा था। पत्नी और पांच साल का बेटा घर से गायब था। उसने पत्नी और बच्चे की तलाश शुरू की तो स्थानीय लोगों ने बताया कि पड़ोसी युवक पत्नी और बच्चे को ले गया है। यह सुनकर पति थक हार कर बैठ गया। उसने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि वो मेरे साथ ऐसा करेगी। वह मेरे साथ कुछ भी कर सकती है। मेरी जान भी ले सकती है।



शिवराजपुर थाना क्षेत्र स्थित वार्ड-7 में किराए के कमरे में रहने वाले अजय सिंह प्राइवेट नौकरी करते थे। अजय सिंह ने पुलिस को बताया कि सावन के आखिरी सोमवार को सुबह गंगा नहाने गया था। जब गंगा स्नान करके लौटा तो पत्नी संगीता देवी घर पर नहीं थी। कमरे का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। नीचे किराएदार ने बताया कि तुम्हारी पत्नी सुबह लगभग 11:30 बजे बैग और बच्चे को लेकर पड़ोसी दीपक के साथ चली गई।



अपराधी किस्म का है आरोपी

पति ने बताया कि पत्नी शादी के गहने और घर में रखी नकदी भी साथ में ले गई। मुझे पहले से शक था कि पड़ोसी दीपक के साथ पत्नी का कुछ चल रहा है, लेकिन बात यहां तक आएगी, यह कभी नहीं सोचा था। पड़ोसी युवक अपराधी किस्म का है। उसके परिवार वाले भी ठीक नहीं हैं। पत्नी को भगाने में उसका भी हाथ है।



Video

पत्नी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था

अजय ने बताया कि 19 मई 2019 को संगीता से शादी हुई थी। हम लोग दीपक के भाई देवकी कटियार के मकान में रहते थे। वहां हमने संगीता को दीपक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इस विवाद के बाद मैंने पत्नी का मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद उस मकान को खाली कर दिया था। उसके बगल में किराए का कमरा लेकर रहने लगे थे। दीपक तीन भाई हैं। बड़ा भाई केसरी दिल्ली में जॉब करता है। दूसरा भाई इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है। वहीं, आरोपी दीपक कोचिंग पढ़ाता है।



हाइवे में जमीन जाने से मिले थे 15 लाख

अजय सिंह कानपुर में प्राइवेट जॉब करते हैं। हाइवे में जमीन जाने से अजय को 15 लाख रुपए मिले थे। उन्हें रुपयों से पत्नी के लिए जेवर बनवाए थे। कुछ कैश रखा था, पत्नी उसे भी ले गई। थाना प्रभारी वरुण शर्मा के मुताबिक, शुरुआती जांच में महिला के पड़ोसी युवक से प्रेम संबंध की बात सामने आई है। महिला और आरोपी की तलाश की जा रही है। पति की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

Loving Newspoint? Download the app now