अगली ख़बर
Newszop

साल जाते-जाते कमाई का बंपर मौका! नवंबर-दिसंबर में आएंगे ₹35,000 करोड़ के IPO, देखिए लिस्ट

Send Push
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर सरगर्मी बढ़ गई है। निफ्टी रेकॉर्ड ऊंचाई के करीब है और निवेशकों का भरोसा भी मजबूत है। ऐसे में आईपीओ मार्केट एक और जोरदार दौर के लिए तैयार है। सितंबर-अक्टूबर में कई कंपनियों की सफलतापूर्वक लिस्टिंग हुई थी और अब भी कई कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। नवंबर-दिसंबर में करीब पांच कंपनियां लगभग 35,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही हैं।

इस लिस्ट में भारत के कुछ जाने-माने कंज्यूमर और फिनटेक ब्रांड्स शामिल हैं। इनमें Lenskart, Groww, Pine Labs, ICICI Prudential AMC, और boAt शामिल हैं। इससे साफ है कि बड़े पैमाने पर और आत्मविश्वास के साथ कंपनियां शेयर बाजार में आ रही हैं। हाल में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और टाटा कैपिटल जैसी बड़ी कंपनियों ने कुल मिलाकर 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए गए थे। इन कंपनियों की सफल लिस्टिंग ने बड़े आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी को फिर से जगाया है।


रेकॉर्ड लिस्टिंग
आईपीओ की यह बढ़ती गतिविधि शेयर बाजार में हाल में आई तेजी से मेल खा रही है। निफ्टी 50 इंडेक्स इस महीने लगभग 3% बढ़ा है और अपने पिछले ऑल-टाइम हाई 26,277 से थोड़ा ही नीचे है। साल 2025 में अब तक कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं। यह हाल के वर्षों में सबसे अच्छे प्रदर्शनों में से एक है। पिछले तीन महीनों में ही 100 से ज्यादा नई कंपनियां लिस्ट हुई हैं, जो 2021 में कोरोना महामारी के बाद के सबसे ज्यादा है।


आने वाले बड़े आईपीओ में Lenskart अपना लगभग 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ नवंबर की शुरुआत में ला सकती है। इसे Temasek और KKR जैसी बड़ी कंपनियों का सपोर्ट है। यह आईवियर रिटेलर छोटे शहरों में विस्तार करने और अपनी ऑनलाइन-ऑफलाइन तकनीक और लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने की योजना बना रहा है। इसी तरह ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म Groww भी नवंबर के पहले हफ्ते में लगभग 7,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है। 10 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स के साथ यह कंपनी भारत में रिटेल निवेश की बढ़ती लोकप्रियता की एक बड़ी लाभार्थी रही है।


अगले साल का अनुमान
इसके अलावा Pine Labs, ICICI Prudential AMC, boAt, Sunshine Pictures, Hero Fincorp, Omnitech Engineering, Orient Cables और Priority Jewels जैसी बड़ी कंपनियां भी दिसंबर के अंत तक बाजार में आ सकती हैं। Kotak Equities की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले साल लगभग 200 कंपनियां करीब 35 अरब डॉलर (2.9 लाख करोड़ रुपये) जुटाने की कतार में हैं। इससे भारत दुनिया के सबसे सक्रिय आईपीओ बाजारों में से एक बना रहेगा। जानकारों का कहना है कि बाजार में अच्छी लिक्विडिटी, रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और स्थिर आर्थिक माहौल ने आईपीओ के लिए अच्छी जमीन तैयार की है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें