नई दिल्ली: जीएसटी कटौती का फायदा आम आदमी को मिलने जा रहा है। 22 तारीख से मदर डेयरी और अमूल का दूध सस्ता होने जा रहा है। हालांकि अमूल के पैकेट वाले दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा। खास दूध यानी HUT की कीमत ही कम होगी। दरअसल, सरकार ने दूध पर लगने वाले 5 फीसदी जीएसटी घटाकर जीरो कर दिया है। ये नए नियम 22 सितंबर से लागू होंगे। ऐसे में दूध कंपनियां जीरो जीएसटी का फायदा ग्राहकों को देने जा रही हैं।
मदर डेयरी के दूध के दाम में 3 से 4 रुपये प्रति लीटर की कमी आ सकती है। वहीं अमूल UHT (अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर) दूध सस्ता हो सकता है। मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध भी 65-66 रुपये तक मिल सकता है। हालांकि अमूल के पैकेट वाले दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा।
कितना सस्ता होगा मदर डेयरी का दूध? मदर डेयरी फुल क्रीम: पहले 69 रुपये, अब 65-66 रुपये
मदर डेयरी टोन्ड मिल्क: पहले 57 रुपये, अब 55-56 रुपये
मदर डेयरी भैंस का दूध: पहले 74 रुपये, अब 71 रुपये
मदर डेयरी गाय का दूध: पहले 59 रुपये, अब 56-57 रुपये
अमूल दूध की कीमत में बदलाव नहींअमूल ने कहा है कि जीएसटी में बदलाव होने के बाद भी पैकेट वाले दूध के दाम में कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पर पहले से ही कोई जीएसटी नहीं लगता है।
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने एएनआई को बताया कि ताजे दूध के पाउच की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। क्योंकि जीएसटी में कोई कमी नहीं हुई है। पाउच वाले दूध पर हमेशा से ही शून्य प्रतिशत जीएसटी लगता रहा है। GCMMF अमूल के प्रोडक्ट बेचती है।
अमूल का यह दूध होगा सस्तापहले कुछ खबरों में कहा गया था कि जीएसटी 2.0 के तहत अमूल दूध के पाउच के दाम 3 से 4 रुपये तक कम हो सकते हैं। लेकिन मेहता ने साफ किया कि ये खबरें गलत हैं। पाउच वाले दूध पर हमेशा से ही जीएसटी नहीं लगता है। नई टैक्स व्यवस्था में सिर्फ UHT दूध सस्ता होगा। UHT दूध पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत से घटकर शून्य हो जाएगी।
UHT का मतलब अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर है। इस प्रक्रिया में दूध को कम से कम 135°C (275°F) पर कुछ सेकंड के लिए गर्म किया जाता है। इससे दूध में मौजूद लगभग सारे कीटाणु मर जाते हैं और दूध एकदम साफ हो जाता है। इस प्रक्रिया और टेट्रा पैक जैसी पैकेजिंग की वजह से UHT दूध को बिना फ्रिज में रखे भी कई महीनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
मदर डेयरी के दूध के दाम में 3 से 4 रुपये प्रति लीटर की कमी आ सकती है। वहीं अमूल UHT (अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर) दूध सस्ता हो सकता है। मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध भी 65-66 रुपये तक मिल सकता है। हालांकि अमूल के पैकेट वाले दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा।
कितना सस्ता होगा मदर डेयरी का दूध? मदर डेयरी फुल क्रीम: पहले 69 रुपये, अब 65-66 रुपये
मदर डेयरी टोन्ड मिल्क: पहले 57 रुपये, अब 55-56 रुपये
मदर डेयरी भैंस का दूध: पहले 74 रुपये, अब 71 रुपये
मदर डेयरी गाय का दूध: पहले 59 रुपये, अब 56-57 रुपये
अमूल दूध की कीमत में बदलाव नहींअमूल ने कहा है कि जीएसटी में बदलाव होने के बाद भी पैकेट वाले दूध के दाम में कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पर पहले से ही कोई जीएसटी नहीं लगता है।
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने एएनआई को बताया कि ताजे दूध के पाउच की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। क्योंकि जीएसटी में कोई कमी नहीं हुई है। पाउच वाले दूध पर हमेशा से ही शून्य प्रतिशत जीएसटी लगता रहा है। GCMMF अमूल के प्रोडक्ट बेचती है।
अमूल का यह दूध होगा सस्तापहले कुछ खबरों में कहा गया था कि जीएसटी 2.0 के तहत अमूल दूध के पाउच के दाम 3 से 4 रुपये तक कम हो सकते हैं। लेकिन मेहता ने साफ किया कि ये खबरें गलत हैं। पाउच वाले दूध पर हमेशा से ही जीएसटी नहीं लगता है। नई टैक्स व्यवस्था में सिर्फ UHT दूध सस्ता होगा। UHT दूध पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत से घटकर शून्य हो जाएगी।
UHT का मतलब अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर है। इस प्रक्रिया में दूध को कम से कम 135°C (275°F) पर कुछ सेकंड के लिए गर्म किया जाता है। इससे दूध में मौजूद लगभग सारे कीटाणु मर जाते हैं और दूध एकदम साफ हो जाता है। इस प्रक्रिया और टेट्रा पैक जैसी पैकेजिंग की वजह से UHT दूध को बिना फ्रिज में रखे भी कई महीनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
You may also like
प्रोपर्टी खरीदने वाले जरूर` चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तो गंवा बैठेंगे जीवनभर की पूंजी
Ranthambore Tiger Reserve: राजस्थान में बाघ संरक्षण की बड़ी पहल, इनब्रीडिंग रोकने के लिए लाए जाएंगे 5 नए टाइगर
एशिया कप के पहले कामरान अकमल ने मानी गलती, गौतम गंभीर से हुए विवाद पर कहा सार्वजनिक माफी जरूरी
नई नौकरी मिलने के दो दिन बाद ही छंटनी! कंपनी की अजीबोगरीब माँग से युवक सदमे में
UP: पति पत्नी को नशीली दवा देकर बनाता था अप्राकृतिक संबंध, मामी भी करती थी इसमें पूरा...फिर खुला राज तो...