अट्टा फतेहपुर गांव के 23 साल के शहजाद की मौत का मामला अब और उलझ गया है। करीब एक महीने पहले उसकी मौत संदिग्ध हालात में हुई थी। 3 सितंबर को शहजाद का शव ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (KGP) पर मिला था। परिजनों को शक है कि उसकी हत्या हुई है। इसी शक के चलते शुक्रवार को शहजाद का शव कब्र से निकाला गया। इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
शहजाद के परिवार वालों ने शुरू से ही उसकी मौत को हत्या बताया है। उन्हें लगता है कि शहजाद को किसी ने मारा है। इसी वजह से उन्होंने पुलिस से शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी। पुलिस ने उनकी बात मानी। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि शहजाद की मौत कैसे हुई। पुलिस ने साफ कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में जांच आगे बढ़ेगी। जो भी सच होगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
शहजाद के परिवार वालों ने शुरू से ही उसकी मौत को हत्या बताया है। उन्हें लगता है कि शहजाद को किसी ने मारा है। इसी वजह से उन्होंने पुलिस से शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी। पुलिस ने उनकी बात मानी। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि शहजाद की मौत कैसे हुई। पुलिस ने साफ कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में जांच आगे बढ़ेगी। जो भी सच होगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
सैफ हसन ने खेली ताबड़तोड़ पारी, सैफुद्दीन ने चटकाए विकेट, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर दिया क्लीन स्वीप
कनाडा में स्टडी-वर्क परमिट और PR के लिए कब तक करना होगा इंतजार? सामने आया IRCC का अपडेट
आप और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू, भ्रष्टाचार इनका मकसद: अजय आलोक
वृंदावन यात्रा के दौरान प्रेमानंद महाराज से एक्टर सुधांशु पांडे ने की मुलाकात
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत