नई दिल्लीः दुकानदार की विदेश में रहने वाले जीजा से फेसबुक पर अक्सर बात होती थी। एक दिन उनकी फोटो लगी अन्य आईडी से मेसेज आया। आम बातचीत करने के बाद 2 लाख 20 हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए जाने की स्लिप भेजी। वीजा समेत अन्य काम करवाने के लिए एक शख्स से बात करने और उसे पैसे भेजने को कह दिया।
ठग ने कैसे की जालसाजी
जीजा के कहने के मुताबिक उस नंबर पर बात की, जिसने क्यूआर कोड भेजे। दुकानदार ने 11 बार में एक लाख 90 हजार ट्रांसफर कर दिए। पैसे की डिमांड बढ़ती रही तो उन्हें शक हुआ। जीजा से कॉल किया तो ठगी का खुलासा हो गया। जीजा की फोटो लगी आईडी से अकाउंट नंबर मांगा गया था इरफान खान (37) परिवार समेत गाजीपुर गांव में रहते हैं। गाजियाबाद में बेकरी चलाते हैं। उनके जीजा दुबई में रहते हैं।
फेसबुक पर आया मैसेज
एक दिन फेसबुक पर जीजा की फोटो लगी आईडी से मेसेज आया कि अकाउंट नंबर भेजो। वीजा समेत अन्य कामों के लिए पैसे भिजवाने की बात कही तो उन्होंने अकाउंट नंबर भेज दिया। उनके अकाउंट में 2 लाख 20 हजार 700 रुपये ट्रांसफर किए जाने की स्लिप भेज दी। एक फोन नंबर भेज बात करने को कहा। उस शख्स ने वट्सऐप पर क्यूआर कोड भेजने और उस पर पैसा ट्रांसफर करने की हिदायत दी। अलग-अलग क्यूआर कोड के जरिए एक लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
और रुपयों की डिमांड की तो होने लगा शक
इरफान के अनुसार, उस शख्स को कॉल किया और काम के बारे में पूछताछ की तो वह और पैसे की डिमांड करने लगा। इस पर उन्हें शक होने लगा। तुरंत अपने जीजा को वट्सऐप कॉल किया और सारा किस्सा बयां कर दिया। जीजा ने खुलासा किया कि उन्होंने तो किसी को पैसे भेजने को नहीं कहा था। यह भी बताया कि उनके फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी आइडी बनाई गई है, जिसके जरिए जानकारों से पैसा मांगा जा रहा है।
ठग ने कैसे की जालसाजी
जीजा के कहने के मुताबिक उस नंबर पर बात की, जिसने क्यूआर कोड भेजे। दुकानदार ने 11 बार में एक लाख 90 हजार ट्रांसफर कर दिए। पैसे की डिमांड बढ़ती रही तो उन्हें शक हुआ। जीजा से कॉल किया तो ठगी का खुलासा हो गया। जीजा की फोटो लगी आईडी से अकाउंट नंबर मांगा गया था इरफान खान (37) परिवार समेत गाजीपुर गांव में रहते हैं। गाजियाबाद में बेकरी चलाते हैं। उनके जीजा दुबई में रहते हैं।
फेसबुक पर आया मैसेज
एक दिन फेसबुक पर जीजा की फोटो लगी आईडी से मेसेज आया कि अकाउंट नंबर भेजो। वीजा समेत अन्य कामों के लिए पैसे भिजवाने की बात कही तो उन्होंने अकाउंट नंबर भेज दिया। उनके अकाउंट में 2 लाख 20 हजार 700 रुपये ट्रांसफर किए जाने की स्लिप भेज दी। एक फोन नंबर भेज बात करने को कहा। उस शख्स ने वट्सऐप पर क्यूआर कोड भेजने और उस पर पैसा ट्रांसफर करने की हिदायत दी। अलग-अलग क्यूआर कोड के जरिए एक लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
और रुपयों की डिमांड की तो होने लगा शक
इरफान के अनुसार, उस शख्स को कॉल किया और काम के बारे में पूछताछ की तो वह और पैसे की डिमांड करने लगा। इस पर उन्हें शक होने लगा। तुरंत अपने जीजा को वट्सऐप कॉल किया और सारा किस्सा बयां कर दिया। जीजा ने खुलासा किया कि उन्होंने तो किसी को पैसे भेजने को नहीं कहा था। यह भी बताया कि उनके फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी आइडी बनाई गई है, जिसके जरिए जानकारों से पैसा मांगा जा रहा है।
You may also like

इलेक्ट्रिक Scorpio और Thar से लेकर अपडेटेड XUV700 तक, नई गाड़ियां लाने की तैयारी में महिंद्रा, जानें डिटेल

जुबीन गर्ग की याद में सोशल मीडिया पर साझा शोक और प्रेम

बसीर अली टॉप 2 में होता... राहुल वैद्य ने एविक्शन पर उठाए सवाल, गौहर खान भी नेहल चुडासमा पर बोलीं, तमतमाई जनता

हो गई है गैस तो तुरंत पी लें इस एक मसाले` का पानी निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा महसूस होगा हल्का

चुनाव आयोग ने की एसआईआर की घोषणा, इन 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण




