साल 1997 में जब टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की दिनदहाड़े हत्या हुई, तो पूरा बॉलीवुड हिल गया था। उस समय बॉलीवुड के अंडरवर्ल्ड अपराधियों से संबंधों की खबरें सामने आने लगी थीं, लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक नामी फिल्म प्रोड्यूसर की बीच सड़क पर हत्या कर दी जाएगी। जब जांच शुरू हुई, तो म्यूजिक कंपोजर जोड़ी (नदीम-श्रवण) के नदीम सैफी का नाम साजिशकर्ताओं में से एक के रूप में सामने आया। इसके कुछ ही समय बाद नदीम देश छोड़कर भाग गया।
सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने एक शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की और सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि नदीम गुलशन कुमार की हत्या की साजिश का 'मास्टरमाइंड' था। जब उनसे पूछा गया कि गुलशन कुमार की हत्या क्यों हुई, तो उज्ज्वल ने बताया कि इसका संबंध सिंगर्स अनुराधा पौडवाल और अलका याग्निक के बीच कथित रायवलरी से हो सकता है।
नदीम था गुलशन कुमार की हत्या का मास्टरमाइंड
उज्जवल निकम ने कहा, 'हां, वह (गुलशन कुमार की हत्या में शामिल) था। इसीलिए वह वापस नहीं आ रहा है। उस पर मुकदमा नहीं चल रहा है। वरना वह मुकदमे का सामना क्यों नहीं करता?' नदीम कई सालों तक यूके में रहा और अब दुबई में रह रहा है। कुछ साल पहले नदीम ने कहा था कि वह वापस आना चाहता है। इस बार में उज्जवल निकम ने कहा, 'उसने मुझे वापस आने का प्रस्ताव दिया था, मैंने कहा कि जरूर, वापस आओ और ट्रायल का सामना करो। वह नहीं आना चाहता। जब हमने उसे लंदन से सरेंडर करने की कोशिश की थी, तब हमने उससे बात की थी।'
गुलशन कुमार की हत्या क्यों हुई? वकील ने बताया
जब उज्जवल निकम से पूछा गया कि गुलशन कुमार की हत्या क्यों हुई, तो उन्होंने कहा, 'यह एक अलग कहानी है। अनुराधा पौडवाल इनकी (गुलशन कुमार) की सिंगर थीं, अलका याग्निक नदीम-श्रवण की सिंगर थीं। बस।' उज्जवल निकम ने आगे कहा, 'पुलिस का मानना है कि नदीम ने ही यह साजिश रची थी। पुलिस का मानना है कि हत्या की साजिश नदीम के आदेश पर रची गई थी और यह साजिश दुबई में रची गई थी।'
बेगुनाही का करता रहा दावा, पर नहीं लौटा भारत
साल 1990 के दशक के अंत में नदीम सैफी के ब्रिटेन चले जाने के बाद, कई फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करते रहे। गुलशन कुमार की हत्या के बाद से नदीम अपनी बेगुनाही का दावा करता रहा है, लेकिन कभी भारत नहीं लौटा।
सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने एक शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की और सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि नदीम गुलशन कुमार की हत्या की साजिश का 'मास्टरमाइंड' था। जब उनसे पूछा गया कि गुलशन कुमार की हत्या क्यों हुई, तो उज्ज्वल ने बताया कि इसका संबंध सिंगर्स अनुराधा पौडवाल और अलका याग्निक के बीच कथित रायवलरी से हो सकता है।
नदीम था गुलशन कुमार की हत्या का मास्टरमाइंड
उज्जवल निकम ने कहा, 'हां, वह (गुलशन कुमार की हत्या में शामिल) था। इसीलिए वह वापस नहीं आ रहा है। उस पर मुकदमा नहीं चल रहा है। वरना वह मुकदमे का सामना क्यों नहीं करता?' नदीम कई सालों तक यूके में रहा और अब दुबई में रह रहा है। कुछ साल पहले नदीम ने कहा था कि वह वापस आना चाहता है। इस बार में उज्जवल निकम ने कहा, 'उसने मुझे वापस आने का प्रस्ताव दिया था, मैंने कहा कि जरूर, वापस आओ और ट्रायल का सामना करो। वह नहीं आना चाहता। जब हमने उसे लंदन से सरेंडर करने की कोशिश की थी, तब हमने उससे बात की थी।'
गुलशन कुमार की हत्या क्यों हुई? वकील ने बताया
जब उज्जवल निकम से पूछा गया कि गुलशन कुमार की हत्या क्यों हुई, तो उन्होंने कहा, 'यह एक अलग कहानी है। अनुराधा पौडवाल इनकी (गुलशन कुमार) की सिंगर थीं, अलका याग्निक नदीम-श्रवण की सिंगर थीं। बस।' उज्जवल निकम ने आगे कहा, 'पुलिस का मानना है कि नदीम ने ही यह साजिश रची थी। पुलिस का मानना है कि हत्या की साजिश नदीम के आदेश पर रची गई थी और यह साजिश दुबई में रची गई थी।'
बेगुनाही का करता रहा दावा, पर नहीं लौटा भारत
साल 1990 के दशक के अंत में नदीम सैफी के ब्रिटेन चले जाने के बाद, कई फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करते रहे। गुलशन कुमार की हत्या के बाद से नदीम अपनी बेगुनाही का दावा करता रहा है, लेकिन कभी भारत नहीं लौटा।
You may also like
जानलेवा हमला मामले में तीन गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद
झेलम एक्सप्रेस में तथाकथित फर्जी टीटीई पकड़ा, 1620 रुपये बरामद
अंजुमन इस्लामिया अस्पताल कमेटी ने प्रस्तूत किया आय-व्यय का लेखा जोखा
जतरा आयोजन को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने किया निरीक्षण
प्रिंस खान और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गैंग ने मिलाया हाथ, सुजीत सिन्हा की पत्नी सहित पांच अपराधी गिरफ्तार