नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज तर्रार गेंदबाज नसीम शाह के घर पर बड़ा हमला हुआ है। उनके घर पर गोलियां चली हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के जिस घर पर हमला हुआ है उसका नाम हुज्र है। यह घर उनका खैबर पख्तूनख्वा में है। जिस वक्त घर पर हमला हुआ उस वक्त नसीम का परिवार घर पर ही था। इस हमले में उनके घर का नुकसान भी हो गया है। जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी में घर की खिड़की, पार्किंग एरिया और मेन गेट को नुकसान पहुंचा है।
घर में ही था परिवार
बता दें कि जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त नसीम शाह का परिवार घर के अंदर ही था। हालांकि, किसी को भी चोट नहीं आई है। परिवार के लोग सही सलामत हैं। लेकिन, ऐसे खुलेआम क्रिकेटर के घर पर गोली चल जाना काफी चौंकाने वाला है। इस हमले के बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे अब पुलिस पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अब नसीम शाह के घर के बाहर सिक्योरिटी भी बढ़ा दी है।
हमले के वक्त घर पर नहीं थे नसीम शाह
जिस वक्त नसीम शाह के घर पर हमला हुआ, उस वक्त वह खुद घर पर नहीं थे। नसीम पाकिस्तान टीम के साथ रावलपिंडी में थे। बता दें कि नसीम श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, जिसका आगाज 11 नवंबर से होने वाला है। इसके बाद नसीम शाह पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली ट्राई सीरीज में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
नसीम शाह का करियर
22 साल के नसीम शाह ने अब तक पाकिस्तान के लिए 20 टेस्ट, 32 वनडे और 32 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। शाह के नाम टेस्ट में 60, वनडे में 58 तो टी20 में 28 विकेट हैं।
घर में ही था परिवार
बता दें कि जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त नसीम शाह का परिवार घर के अंदर ही था। हालांकि, किसी को भी चोट नहीं आई है। परिवार के लोग सही सलामत हैं। लेकिन, ऐसे खुलेआम क्रिकेटर के घर पर गोली चल जाना काफी चौंकाने वाला है। इस हमले के बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे अब पुलिस पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अब नसीम शाह के घर के बाहर सिक्योरिटी भी बढ़ा दी है।
हमले के वक्त घर पर नहीं थे नसीम शाह
जिस वक्त नसीम शाह के घर पर हमला हुआ, उस वक्त वह खुद घर पर नहीं थे। नसीम पाकिस्तान टीम के साथ रावलपिंडी में थे। बता दें कि नसीम श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, जिसका आगाज 11 नवंबर से होने वाला है। इसके बाद नसीम शाह पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली ट्राई सीरीज में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
नसीम शाह का करियर
22 साल के नसीम शाह ने अब तक पाकिस्तान के लिए 20 टेस्ट, 32 वनडे और 32 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। शाह के नाम टेस्ट में 60, वनडे में 58 तो टी20 में 28 विकेट हैं।
You may also like

धर्मेंद्र की घुड़की से डर गया था पूरा अंडरवर्ल्ड, आंखों में आंखे डाल कहा- मुझसे पंगा मत लेना, पूरा पंजाब आ जाएगा

Ola की नई चाल, 4 दरवाजों वाली टॉल-बॉय EV का कराया पेटेंट, MG Comet को देगी टक्कर

RBSE Datesheet 2025: बदल गई राजस्थान बोर्ड 9वीं से 12वीं तक की एग्जाम डेट्स, देखें नई डेटशीट

बिहार चुनाव में चिह्न वाली पर्ची बांटने का मामलाः RJD के आरोप के बाद BJP के दो पोलिंग एजेंट गिरफ्तार

Pakistani क्रिकेटर नसीम शाह के घर पर 5 बंदूकधारियांे ने की फायरिंग, घर पर ही मौजूद थे उनके...




