Next Story
Newszop

Exclusive: भारत आकर द ग्रेट खली से पंजाबी सीखेंगे जॉन सीना, भारतीय रेस्लर ने बताई अंदर की बात

Send Push
नई दिल्ली: द ग्रेट खली और जॉन सीना की फाइट एक समय पूरी दुनिया में काफी मशहूर रही है। ये दोनों ही रेसलर्स ने WWE को पूरी दुनिया में बड़ा बनाने का काम किया है। हालांकि द ग्रेट खली काफी पहले WWE से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन जॉन सीना अभी भी एक्टिव हैं और हाल ही में उन्होंने चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी, मगर समरस्लैम में वह कोडी रोड्स से हार गए। जॉन सीना भी दिसंबर में संन्यास ले लेंगे। ऐसे में WWE फैंस उन्हें लेकर काफी ज्यादा भावुक हैं। इसी बीच द ग्रेट खली ने जॉन सीना को लेकर एक बड़ी बात कही है।



खली ने जॉन सीना के दिया न्योता

जॉन सीना WWE में अब कुछ ही दिनों के मेहमान हैं। इसके बाद वह अपनी रिटायरमेंट की जिंदगी के मजे लेंगे। NBT के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब द ग्रेट खली से पूछा गया कि जॉन सीना के संन्यास को लेकर वह क्या कहना चाहेंगे। इस पर ग्रेट खली ने कहा कि जॉन सीना उनके बड़े ही अच्छे दोस्त रहे हैं। वह चाहते हैं कि जॉन सीना संन्यास लेने के भाद भारत आए और उनके साथ मिल कर भारत में एकेडमी बनाए।





जॉन सीना को पंजाबी सीखाना चाहते हैं खली

द ग्रेट खली ने कहा कि वह यह भी चाहते हैं कि जॉन सीना जब इंडिया आए तो वह उनसे इंग्लिश खीखेंगे और जॉन सीना को वह पंजाबी खीखाना चाहते हैं। इससे ही पता चलता है कि आज भी जॉन सीना का ओरा कितना बड़ा है। जॉन सीना को फैंस ने हाल ही में कोडी रोड्स के खिलाफ मुकाबले में देखा था। जॉन सीना की हार के बाद फैंस काफी ज्यादा निराश तो हुए थे, लेकिन उन्होंने फिर भी उन्हें काफी अच्छी विदाई दी थी।

Loving Newspoint? Download the app now