Next Story
Newszop

सुनसान जंगल, फेसबुक लाइव पर सुसाइड, बरसों पुराना कंकाल और एक पायल... OTT पर दिमाग के तार झन्ना देगी ये फिल्म

Send Push
अतीत की एक अंधेरी और डरावनी रात, चार आदमी एक बेजान शरीर को ढोकर ले जा रहे हैं। दो बच्‍चे दूर से इसे देखते हैं। लेकिन उन्‍हें कुछ समझ नहीं आता। बरसों बाद एक अमीर और बूढ़ा आदमी अपने ड्राइवर के साथ घर से निकलता है। दुख में डूबा हुआ, शराब पीता हुआ यह शख्‍स एक जंगल में पहुंचता है। एक खास जगह की तलाश करता है और फिर फेसबुक पर लाइव जाकर आत्‍महत्‍या कर लेता है। लेकिन जान देने से पहले वह लाइव वीडियो में कुछ ऐसा बताता है कि सबके होश उड़ जाते हैं। कहानी में एक और किरदार है। एक सर्किल इंस्‍पेक्‍ट जिसे पनिशमेंट पोस्‍ट‍िंग मिली है, वह इस सुसाइड केस की जांच कर रहा है। जिस जगह आत्‍महत्‍या को अंजाम दिया गया, वहां से पुलिस को एक औरत का बरसों पुराना कंकाल और एक पायल मिलता है। रहस्‍य, अपराध और अनसुलझी गुत्‍थी को सुलझाने में यदि आपको रोमांच मिलता है, तो OTT की झोली में आपके लिए एक ऐसी फिल्‍म है, जो दिमाग के सारे तार उलझा देगी। साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री में मारधाड़ और एक्‍शन से इतर जब बात जबरदस्‍त कहानियों की आती है, तो मलयालम सिनेमा के आगे कोई नहीं ठहरता। यह मिस्‍ट्री क्राइम-ड्रामा फिल्‍म मॉलीवुड की ही है। नाम है 'रेखाचित्रम' और यह इसी साल 9 जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब OTT पर उपलब्‍ध है। 'रेखाचित्रम' की कास्‍टजोफिन टी. चाको के डायरेक्‍शन में बनी 'रेखाचित्रम' में आसिफ अली और अनस्वरा राजन के साथ मनोज के. जयन, सिद्दीकी, जगदीश, साईकुमार, हरिश्री अशोकन और इंद्रांस प्रमुख भूमिका में हैं। 'रेखाच‍ित्रम' एक बेहतरीन स्‍क्रीनप्‍ले, रोमांचक कहानी और दमदार एक्‍ट‍िंग का कॉकटेल है। फिल्‍म के केंद्र में दो किरदार हैं। एक राजेंद्रन का, जिसने आत्‍महत्‍या की है और दूसरा सस्‍पेंड होने के बाद पनिशमेंट पोस्‍ट‍िंग पाने वाले सर्किल इंस्पेक्टर विवेक गोपीनाथ का। image मरने से पहले किया लाश दफनाने का खुलासाकहानी में मलक्कापारा है। राजेंद्रन, एक धनी और बूढ़ा बिजनसमैन है। विवेक गोपीनाथ, एक पुलिस अधिकारी। दुखी राजेंद्रन एक सुनसान जंगल में जाकर फेसबुक पर अपना लाइव कबूलनामा देता है और खुद की जान ले लेता है। लेकिन मरने से पहले वह बताता है कि वह कभी बहुत गरीब था। उसने 1985 में, दो अन्य लोगों- वक्काचन और फ्रांसिस थडाथिल के साथ मिलकर एक लाश को उसी जमीन के नीचे दफनाया था, जहां बैठकर वो लाइव जा रहा है। एक बदनाम इंसपेक्‍टर और सुसाइड केसकहानी के दूसरे सिरे में, इसी बीच ड्यूटी पर ऑनलाइन जुआ खेलते पकड़े जाने के कारण सर्किल इंस्पेक्टर विवेक गोपीनाथ को सस्‍पेंड कर दिया जाता है। उनकी पत्नी सेरीना एक पत्रकार है। मीडिया उसके सस्‍पेंड होने की खबर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती है। विवेक बदनाम हो जाता है। उसका ट्रांसफर मलक्कापारा के पुलिस स्टेशन में कर दिया जाता है। वैसे, तो यह एक ऐसा छोटा सा इलाका है, जहां कभी कुछ बड़ा नहीं होता। लेकिन विवेक के आने से एक दिन पहले ही राजेंद्रन आत्महत्या कर लेता है। जांच विवेक को सौंपी जाती है। image औरत की पायल और वो कंकालविवेक और उनकी टीम जांच शुरू करती है। राजेंद्रन ने लाइव वीडियो में जिस जगह के बारे में बताया था, वहां खुदाई की जाती है। पुलिस के होश तब उड़ जाते हैं, जब राजेंद्रन की बात सच निकलती है। वहां से एक महिला का कंकाल और एक पायल की बरामदगी होती है। यह महिला कौन है, इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं। कोई सुराग नहीं। सच्चाई का पीछा करते हुए विवेक 1985 के लापता लोगों के पुलिस रिकॉर्ड खंगालता है। लेकिन क्‍या वह इसकी तह तक पहुंच पाता है? क्‍या यह कत्‍ल राजेंद्रन ने किया था? 40 साल पहले क्‍या हुआ था? यह कंकाल और पायल का राजेंद्रन की मौत से क्‍या कनेक्‍शन है? इन सारे सवालों का जवाब जानने के लिए आपको 'रेखाचित्रम' फिल्‍म देखनी होगी। 'रेखाच‍ित्रम' का ह‍िंदी ट्रेलर OTT पर कब और कहां देखें 'रेखाचित्रम'मॉलीवुड की सुपरहिट फिल्‍म 'रेखाचित्रम' OTT पर SonyLIV पर उपलब्‍ध है। आप इसे मलयालम के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ भाषा में भी देख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का सब्‍सक्रिप्‍शन लेना होगा। वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि महज 9 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 56.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन और देश में 26.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।
Loving Newspoint? Download the app now