एक तरफ आर्यन खान अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी नानी सविता छिब्बर इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए हैं। दरअसल शाहरुख खान की सासु मां का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक फैमिली गेट-टुगेदर में अपने बेटे विक्रांत के साथ शानदार मूव्स दिखाते हुए थिरक रही हैं। उनका डांस देख लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि गौरी खान की भतीजी आलिया छिबा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस क्लिप में घर के अंदर कुछ और लोग दिख रहे हैं जो उनके डांस को इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
'मेरे पसंदीदा दो लोग - दादी और मेरे पापा'फ्लोरल कुर्ता में सविता अपने बेटे के साथ काफी सहजता से डांस मूव्स दिखा रही हैं, जिससे उनकी उम्र का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। वीडियो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'अब आपको पता चल गया कि मुझे ये सब मुझमें कहां से आया है। मेरे पसंदीदा दो लोग - दादी और मेरे पापा।'
शालिनी पासी ने भी जमकर प्यार बरसायाआलिया ने इस वीडियो क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ये जीन में ही है।' इसपर शालिनी पासी ने भी जमकर प्यार बरसाया है। लोगों ने इस वीडियो को देखकर कहना शुरू किया है कि ये कितनी कॉन्फिडेंट लग रही हैं, किसी फिल्म का सीन जैसा लग रहा। हर किसी ने गौरी खान की मां के डांस की जमकर तारीफ की है। कई लोगों ने लिखा है- ये कमाल हैं, इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया।
आर्यन खान ने भी हाल में खूब जीता दिलबताते चलें कि आर्यन खान ने हाल ही में अपनी पहली सीरीज़ के ग्रैंड प्रीव्यू इवेंट के दौरान पहली बार पब्लिकली स्टेज पर सबके सामने नजर आए और कुछ बातें कहीं। 26 साल के आर्यन ने कहा कि आज वो नर्वस हैं क्योंकि ये पहली बार है कि इस तरह वो स्टेज पर सामने आए हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा था कि वो इस स्पीच के लिए लगातार दो रातों से तैयारी कर रहे थे। हालांकि, कुछ गड़बड़ न हो इसके लिए टेलीप्रॉम्प्टर लगा रखा है और अगर बिजली गुल हो जाए तो उन्होंने काज के टुकड़ों पर भी लिख रखा है। इसके बाद जो उन्होंने कहा उसने हर किसी का दिल जीत लिया। आर्यन ने कहा था- अगर फिर् भी कुछ गड़बड़ हो जाए तो पापा हैं न। हालांकि आर्यन ने पहले ही अपनी सारी गलतियों के लिए लोगों से माफ करने की मांग कर डाली।
प्रीमियर 18 सितंबर, 2025 कोआर्यन द्वारा बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर बनाए इस शो में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, गौतमी कपूर और मनोज बावा हैं, जबकि सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह ने भी कैमियो किया है। इस सीरीज का प्रीमियर 18 सितंबर, 2025 को होगा।
ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि गौरी खान की भतीजी आलिया छिबा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस क्लिप में घर के अंदर कुछ और लोग दिख रहे हैं जो उनके डांस को इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
'मेरे पसंदीदा दो लोग - दादी और मेरे पापा'फ्लोरल कुर्ता में सविता अपने बेटे के साथ काफी सहजता से डांस मूव्स दिखा रही हैं, जिससे उनकी उम्र का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। वीडियो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'अब आपको पता चल गया कि मुझे ये सब मुझमें कहां से आया है। मेरे पसंदीदा दो लोग - दादी और मेरे पापा।'
शालिनी पासी ने भी जमकर प्यार बरसायाआलिया ने इस वीडियो क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ये जीन में ही है।' इसपर शालिनी पासी ने भी जमकर प्यार बरसाया है। लोगों ने इस वीडियो को देखकर कहना शुरू किया है कि ये कितनी कॉन्फिडेंट लग रही हैं, किसी फिल्म का सीन जैसा लग रहा। हर किसी ने गौरी खान की मां के डांस की जमकर तारीफ की है। कई लोगों ने लिखा है- ये कमाल हैं, इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया।
आर्यन खान ने भी हाल में खूब जीता दिलबताते चलें कि आर्यन खान ने हाल ही में अपनी पहली सीरीज़ के ग्रैंड प्रीव्यू इवेंट के दौरान पहली बार पब्लिकली स्टेज पर सबके सामने नजर आए और कुछ बातें कहीं। 26 साल के आर्यन ने कहा कि आज वो नर्वस हैं क्योंकि ये पहली बार है कि इस तरह वो स्टेज पर सामने आए हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा था कि वो इस स्पीच के लिए लगातार दो रातों से तैयारी कर रहे थे। हालांकि, कुछ गड़बड़ न हो इसके लिए टेलीप्रॉम्प्टर लगा रखा है और अगर बिजली गुल हो जाए तो उन्होंने काज के टुकड़ों पर भी लिख रखा है। इसके बाद जो उन्होंने कहा उसने हर किसी का दिल जीत लिया। आर्यन ने कहा था- अगर फिर् भी कुछ गड़बड़ हो जाए तो पापा हैं न। हालांकि आर्यन ने पहले ही अपनी सारी गलतियों के लिए लोगों से माफ करने की मांग कर डाली।
प्रीमियर 18 सितंबर, 2025 कोआर्यन द्वारा बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर बनाए इस शो में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, गौतमी कपूर और मनोज बावा हैं, जबकि सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह ने भी कैमियो किया है। इस सीरीज का प्रीमियर 18 सितंबर, 2025 को होगा।
You may also like
आगरा के महताब बाग़ का रहस्यमयी इतिहास, जो आपने पहले कभी नहीं सुना!
Video: 'मेरे पिया घर आया ओ राम जी...'; शिखर धवन की गर्लफ्रेंड ने बॉलीवुड स्टाइल में किया उनका स्वागत, देखें वीडियो
Insomnia Causes Memory Loss : नींद की कमी को न करें नजरअंदाज, वरना हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
SA20 टी-20 लीग में खेलते नजर आएंगे भारतीय क्रिकेटर, इतने खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
ताजमहल की वो डरावनी कहानी: क्या शाहजहां ने सचमुच कटवाए थे मजदूरों के हाथ?