ये बच्ची हवा में पैर उठाकर अपने हाथों के बल से 72 सीढ़ियां उतर गई। जिसने भी मीठी का ये स्टंट देखा वो हैरान रह गया। वाकई में 50 फीट की ऊंचाई पर हैंडस्टैंड करते हुए 72 सीढ़ियां उतरना कोई आम बात नहीं है।
हैंडस्टैंड कर के उतरी 72 सीढ़ियां
वीडियो में देखा जा सकता है कि मीठी 50 फीट की ऊंचाई पर खड़ी है। वो कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती है और पूरे आत्मविश्वास के साथ कहती है, 'मैं 50 फीट की ऊंचाई पर खड़ी हूं और ये जो 72 सीढ़ियां हैं, इन्हें मैं आज अपने हाथों से उतरकर दिखाने वाली हूं। जैसे आप लोगों को अपने पैरों पर भरोसा है, वैसे ही मुझे अपने हाथों पर भरोसा है।'
बच्ची बिना किसी झिझक के हैंडस्टैंड करती है और धीरे-धीरे एक-एक सीढ़ी को गिनते हुए नीचे उतरती जाती है। ये देखकर सभी हैरान रह जाते हैं कि वो कितनी मजबूती, बैलेंस और हिम्मत के साथ ये करतब कर रही है।
देखें वायरल वीडियोये वीडियो @mithithefighter नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो मीठी का है। वीडियो पर 40 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस नन्हीं सी बच्ची के स्टंट की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
लोगों ने कहा 'पापा की शेरनी'
एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'मैं तो आगे को ही गिर जाऊंगी।' दूसरे ने कहा, 'आप सच में बहुत बहादुर हो। आपको मेरा सलाम है।' तीसरे ने लिखा, 'इसे कहते हैं पापा की शेरनी। ऑल द बेस्ट!'
जहां एक तरफ लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ऐसे खतरनाक स्टंट करते समय सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने चिंता जताई कि ये जोखिम भरा भी हो सकता है।
You may also like
आज नालंदा में एफएमडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
बांग्लादेश : कट्टरपंथी इस्लामी समूह की महिला सुधार निकाय को भंग करने की मांग, निकाली रैली
कांग्रेस के लोग पहले भी उठा चुके हैं सेना पर सवाल : कृष्णा हेगड़े
यमुनानगर: पंजाब पानी के मुद्दे पर हम हरियाणा सरकार के साथ : उदयभान
बनकला में सड़क मार्ग बंद करने से बढ़ी गांव की समस्याएं