Study MBA In USA: अमेरिका में तीन लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें से आधे से ज्यादा ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जो साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथ्स (   STEM) से जुड़े कोर्सेज की डिग्री ले रहे हैं। हालांकि, अमेरिका मैनेजमेंट से जुड़ी पढ़ाई के लिए भी अच्छा देश माना जाता है, क्योंकि यहां पर कई सारे टॉप रैंक वाले बिजनेस स्कूल हैं। मगर अमेरिका में पढ़ाई करना काफी महंगा है। खासतौर पर मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई तो यहां पर काफी ज्यादा महंगी है। MBA की फीस 40 से 50 लाख रुपये तक है।   
Video
   
MBA एक ऐसी डिग्री है, जो टेक कंपनियों से लेकर फाइनेंस और कंसल्टिंग कंपनियों तक में जॉब दिलवाती है। अमेरिका में कई कंपनियां ऐसी हैं, जो MBA ग्रेजुएट्स को हाथों-हाथ जॉब देती हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि अमेरिका में कई सारी ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं, जहां से MBA करने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि इन यूनिवर्सिटीज में कम फीस ली जा रही है, तो हायर एजुकेशन की क्वालिटी ठीक नहीं होगी। यहां भी बाकी की यूनिवर्सिटीज की तरह ही अच्छी पढ़ाई करवाई जाती है।
     
अमेरिका में MBA के लिए सस्ती यूनिवर्सिटी
यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने उन बिजनेस स्कूल की रैंकिंग तैयार की है, जहां पर सबसे कम फीस ली जाती हैं। अगर आपका बजट भी कम है और आप अमेरिका से MBA करने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर आपको इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना चाहिए।
     
   
  
Video
MBA एक ऐसी डिग्री है, जो टेक कंपनियों से लेकर फाइनेंस और कंसल्टिंग कंपनियों तक में जॉब दिलवाती है। अमेरिका में कई कंपनियां ऐसी हैं, जो MBA ग्रेजुएट्स को हाथों-हाथ जॉब देती हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि अमेरिका में कई सारी ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं, जहां से MBA करने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि इन यूनिवर्सिटीज में कम फीस ली जा रही है, तो हायर एजुकेशन की क्वालिटी ठीक नहीं होगी। यहां भी बाकी की यूनिवर्सिटीज की तरह ही अच्छी पढ़ाई करवाई जाती है।
अमेरिका में MBA के लिए सस्ती यूनिवर्सिटी
यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने उन बिजनेस स्कूल की रैंकिंग तैयार की है, जहां पर सबसे कम फीस ली जाती हैं। अगर आपका बजट भी कम है और आप अमेरिका से MBA करने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर आपको इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना चाहिए।
- जैकसनविले स्टेट यूनिवर्सिटी
- ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना-पेमब्रोक
- एलिजाबेथ सिटी स्टेट यूनिवर्सिटी
- कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी-फ्रेंसनो
- वेस्टर्न कैरोलिना यूनिवर्सिटी
- सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी
- यूनाइटेड स्टेट एयरफोर्स अकेडमी
- यूनाइटेड स्टेट कोस्ट गार्ड अकेडमी
- सेंट्रल मिशिगन यूनिवर्सिटी
You may also like
 - गंदी हरकतों से तंग ताई ने ही उतारा था भतीजे साहिल को मौत के घाट
 - बीआईटी मेसरा के पूर्व कुलपति के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि
 - प्यारˈ में पड़ने के बाद क्या वाकई बढ़ने लगता है वजन जानिये क्या कहती है स्टडी﹒
 - Devuthani Ekadashi Vrat Katha : देवउठनी एकादशी व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, पूरी होंगी सारी इच्छा
 - देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे लौह पुरुष : सुदेश




