Next Story
Newszop

Toyota Innova HyCross का एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में 19 प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च, सीमित समय के लिए मौका

Send Push
इनोवा लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने इनोवा हाइक्रॉस का एक नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें बेहतर डिजाइन के साथ ही 19 प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इनोवा हाइक्रॉस का एक्सक्लूसिव एडिशव ZX(O) ग्रेड में मिलेगा। यह एमपीवी सुपर वाइट और पर्ल वाइट कलर में डुअल टोन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 32,58,000 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह एडिशन ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करेगा। सबसे खास बात यह है कि इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन सिर्फ 3 महीनों के लिए मई 2025 से जुलाई 2025 तक ही मिलेगी। एक्सटीरियर में क्या कुछ खासटोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन में डुअल टोन एक्सटीरियर दिया गया है। इसके एक्सटीरियर में ब्लैक और वाइट जैसे दो कलर मिलते हैं। इसमें रूफ, फ्रंट ग्रिल, और अलॉय व्हील्स पर ब्लैक कलर एलिमेंट्स दिखते हैं। बाद बाकी हुड पर एक खास एम्ब्लेम भी है। फ्रंट और रियर में अंडर रन भी दिए गए हैं और ओवीआरएम पर भी गार्निश है। रियर डोर पर क्रोम की प्लेसिंग दिखती है। image बेहतरीन इंटीरियर और फीचर्सइंटीरियर की बात करें तो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन के इंटीरियर में भी डुअल टोन का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंस्ट्रूमेंट पैनल, डोर फैब्रिक और सीट मटीरियल्स के साथ ही सेंटर कंसोल लीड में डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलता है। बाद बाकी इस एमपीवी में एयर प्यूरिफायर, लेगरूम लैंप और वायरलेस चार्जर जैसी खूबियां दी गई हैं। टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) पर तैयार इस एमपीवी में 5वीं पीढ़ी का सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम है, जिसकी वजह से माइलेज भी बेहतर मिलती है। हाइक्रॉस में सेफ्टी और कंफर्ट से जुड़ीं इतनी खूबियां हैं कि आप पूछिए मत। एक लाख से ज्यादा लोगों की फेवरेट एमपीवीकंपनी का कहना है कि इनोवा हाइक्रॉस को एक लाख से ज्यादा ग्राहकों ने पसंद किया है। यह गाड़ी अपनी शानदार डिजाइन और परफॉर्मेंस के साथ ही कंफर्ट के लिए जानी जाती है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वाधवा का कहना है कि इनोवा हाइक्रॉस ने अपनी साइज और एसयूवी के बैलेंस के साथ एमपीवी सेगमेंट में खास पहचान बनाई है। अब कंपनी ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन ZX(O) लॉन्च कर रही है। कंपनी इस एडिशन के साथ ग्राहकों को और भी बेहतर सुविधाएं देना चाहती है।
Loving Newspoint? Download the app now