राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन बिहार में सत्ता में आता है तो राज्य के हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने के लिए ‘‘कानून’’ लाया जाएगा।
हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादातेजस्वी यादव ने कहा कि वह जुमलेबाजी नहीं, बल्कि वादों को पूरा करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने घोषणा की, "अगर हमारी सरकार बनती है तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दिलवाएंगे।"
20 दिनों के भीतर वादा पूरा करने का दावातेजस्वी ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नई सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर यह कानून बनाकर लागू किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बीते 20 वर्षों में युवाओं को रोजगार देने में विफल रहा। हम सत्ता में आने के 20 दिनों के भीतर यह अधिनियम लाएंगे और 20 महीनों के भीतर इसे पूरी तरह लागू कर देंगे।’’
तेजस्वी यादव बोले- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नकल करने में 'नंबर वन', बिहार की जनता को मूर्ख न समझें एनडीए सरकार पर आरोपतेजस्वी ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "20 साल की सरकार ने हर घर को खौफ दिया, हम अब हर घर को सरकारी नौकरी देंगे।" उन्होंने दावा किया कि इस एक कदम से नौकरी से संबंधित हर कमी स्वतः ही पूरी हो जाएगी।
14 नवंबर को बिहार में परिवर्तन की शुरुआत, राज्य को शेर जैसा सीएम चाहिएः तेजस्वी यादव ऐसे पूरा करेंगे वादाअपनी घोषणा को लेकर तेजस्वी ने कहा, 'हम जो घोषणा कर रहे है, बहुत लोगों का सवाल होगा की कैसे देंगे? हमने सारा डेटा निकाला है और सभी सर्वे हमने करा लिया है और मेरा प्रण है ये और जो हो सकता है वही हम करेंगे।'
बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव का NDA सरकार पर हमला, कहा- इस सरकार से नाराज और गुस्से में है बिहार की जनता नकलची है एनडीए सरकार#WATCH | Bihar polls | RJD leader Tejashwi Yadav announces that once Mahagathbandan comes to power, they will provide jobs to all families without a govt job.
— ANI (@ANI) October 9, 2025
He says, "...We have studied this scientifically, we have data of all such families on the basis of our survey. If we… pic.twitter.com/G3VETGXHai
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी मैंने सरकारी नौकरियों का वादा किया था। मेरी सरकार के दौरान पांच लाख नौकरियां दी गईं। आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मुझे पूरा पांच साल का कार्यकाल मिला होता तो क्या कुछ संभव हो सकता था।’’
तेजस्वी ने दावा किया ‘‘बिहार के युवाओं को अब झूठे वादों की नहीं, ठोस रोजगार नीति की उम्मीद करनी चाहिए। हमारी प्राथमिकता हर परिवार में रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करना है।’’
तेजस्वी ने राज्य की एनडीए सरकार को नकलची सरकार करार देते हुए कहा इस सरकार के पास अपना कोई ‘विज़न’ नहीं है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
You may also like
चांदी का छल्ला बदल देता है किस्मत भिखारी` भी बन जाता है राजा इसे पहनने के लाभ जाने
IND W vs SA W Highlights: साउथ अफ्रीका ने रोका भारत का विजयी अभियान, रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया
नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का संकेत` है? एक्सपर्ट से जानें
राजस्थान : 66 किलो डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार