लाइव हिंदी खबर :- महाराष्ट्र के संतोष गंगाशेट्टी कपड़ों का कारोबार करते हैं, जिसमें उनको अच्छी खासी कमाई होती है, लेकिन वह और ज्यादा पैसा कमाने और बहुत जल्द अमीर होने के चक्कर में ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में पड गए, अब वह ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में कर्जदार हो गए। वह बताते हैं कि दोस्तों के कहने पर ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया था, पहले 10000 रुपए लगाये फिर 8000 का फायदा हुआ।
ऐसे करके फायदा होता रहा, इसीलिए बार-बार वह पैसे लगाने लगे, धीरे-धीरे करके ऐसे ही गेम की उनको लत लग गई, फिर हारने लगे सारे पैसे वापस पाने के लिए और पैसे लगाने लगे, लेकिन वो अपने पैसे वापस से नहीं निकाल पाए, वह बताते हैं कि अब वो 3 करोड रुपए के कर्ज में डूब गये हैं, सरकार ने गेम बंद कर दिये।
अब संतोष गंगा शेट्टी की सरकार से शिकायत है कि मेरा करोडों का कर्ज कौन चुकाएगा, यह कहानी सिर्फ संतोष की नहीं है, देश में ऐसे लाखों लोग ऑनलाइन मनी गेमिंग की लत से जूझ रहे हैं, ऑनलाइन मनी गेम्स पर रोक लगाने के लिए सरकार 22 अगस्त को नया कानून प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग लॉ 2025 लाई है।
इस नए कानून के मुताबिक यदि आप ऑनलाइन गेमिंग खेलते हैं, तो आपको तीन साल तक की सजा हो सकती है और एक करोड रुपए जुर्माना लगाया जा सकता है।
You may also like
शराब` पीने के बाद सिर फटने जैसा दर्द और बेचैनी कर रही है परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे और मिनटों में पाएं राहत
इस्तीफे तक आई',भाई बहन की लड़ाई
घर` में इस जगह रखें कछुआ इतना बरसेगा पैसा संभाल नहीं पाओगे
पांच दशक से खूंटी के लोग झेल रहे हाथियों के आतंक का दंश
16 साल की लड़की से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाल दी बोतल