Next Story
Newszop

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाया 'Operation Sindoor', 9 आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक

Send Push

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सख्त कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बीती रात स्ट्राइक कर 9 अलग-अलग स्थानों पर मौजूद आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया।

भारतीय सेना ने दिया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम

भारतीय समय के अनुसार यह हमले रात 1:28 से 1:32 बजे के बीच अंजाम दिए गए। इन स्ट्राइक्स में एयर-टू-ग्राउंड मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। PoK के स्थानीय निवासियों ने बताया कि देर रात भारी धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और कुछ इमारतों में आग लगती देखी गई। इस सैन्य कार्रवाई को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया और ऑपरेशन के पूरा होने पर सेना ने कहा, “न्याय हुआ, जय हिंद।” सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस ऑपरेशन में सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया, किसी भी पाकिस्तानी सेना के बेस को टारगेट नहीं किया गया।

आतंकी ठिकानों की विस्तृत सूची:


क्रम संख्या - आतंकी कैंप -स्थान -आतंकी संगठन

1 -मरकज सुभान अल्लाह -बहावलपुर- जैश-ए-मोहम्मद

2 -मरकज तैयबा- मुरीदके- लश्कर-ए-तैयबा
3 -सरजल -तेहरा कलां -जैश-ए-मोहम्मद
4 -महमूना जोया -सियालकोट -हिज्बुल मुजाहिदीन
5 -मरकज अहले हदीस - बरनाला - लश्कर-ए-तैयबा
6 -मरकज अब्बास -कोटली -जैश-ए-मोहम्मद
7 -मस्कर राहील शाहिद -कोटली -हिज्बुल मुजाहिदीन
8 -शावई नाला कैंप -मुजफ्फराबाद -लश्कर-ए-तैयबा
9 -सैयदना बिलाल कैंप -मुजफ्फराबाद -जैश-ए-मोहम्मद

NSA डोभाल ने दी कार्रवाई की जानकारी

स्ट्राइक के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी NSA से संवाद कर इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की। डोभाल ने बयान में स्पष्ट किया कि भारतीय सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया और इसमें कोई आम नागरिक या पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना प्रभावित नहीं हुआ। भारत ने यह जानकारी अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को भी दी है।

Loving Newspoint? Download the app now