कुशीनगर के हनुमानगंज थाने अंतर्गत जिंदा छपरा गांव में शुक्रवार रात लगभग नौ बजे लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के पश्चात पंडाल के समीप लगे धार्मिक ध्वज को कुछ व्यक्तियों ने उखाड़कर फेंक दिया। इस घटना के बाद इलाके में विवाद फैल गया और आयोजन समिति से जुड़े युवा कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। हालांकि थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया और धरना समाप्त कराया।
सूत्रों के अनुसार, विवाद के कुछ समय बाद समिति के युवा टेंट का सामान ले जा रहे थे। इसी दौरान जब वे दूसरे गुट के लोगों के घरों के पास पहुंचे, तो उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया। हमले के दौरान युवक ट्राली वहीं छोड़कर पंडाल की ओर भाग गए और शोर मचाते हुए घटना की जानकारी लोगों तक पहुँचाई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले के दौरान वहां मौजूद कुछ युवाओं के साथ भी मारपीट हुई। घटना के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि धरने पर बैठे लोगों को समझा-बुझाकर तहरीर देने को कहा गया। धरना समाप्त कर दिया गया है और प्राप्त तहरीरों के आधार पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा` हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश

Thamma और Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर कमाई का मुकाबला

इजरायली सेना ने गाजा में बोला हवाई हमला, ड्रोन से बनाया चलती कार को निशाना, हमास के साथ फिर से शुरू होगी जंग?

रात में फ्रिज में रखा खाना सुबह खाया तो काटने पड़े` उंगलियां और दोनों पैर आप भी रहें सतर्क

पिछले साल बच गए थे इस साल शनि दिखाएगा कोहराम -` जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान




