हिंद महासागर में भारतीय नागरिकों को ले जा रही नाव शुक्रवार को अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन भारतीयों की मौत हो गई जबकि पांच लोग अभी तक लापता हैं। उनका पता लगाने और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है।
हादसा कहाँ हुआ और क्या था हाल
यह दुखद घटना मोजाम्बिक के बीरा पोर्ट के पास घटी। स्थानीय अधिकारियों और भारतीय दूतावास के अनुसार, नाव पर एक टैंकर के क्रू मेंबर सवार थे, जिन्हें रोजमर्रा के ऑपरेशन ट्रांसफर के लिए टैंकर तक ले जाया जा रहा था। तभी अचानक नाव पलट गई और इस हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
भारतीय दूतावास ने दी जानकारी
भारतीय दूतावास के बयान के अनुसार, नाव में कुल 14 भारतीय नागरिक सवार थे। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश इस हादसे में कुछ भारतीयों की मौत हो गई और कुछ लोग अभी भी लापता हैं। हम मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।"
बचाव और राहत कार्य जारी
दूतावास ने बताया कि हादसे के बाद छह लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से लापता पांच भारतीयों को खोजने का अभियान जारी है। दूतावास ने आश्वासन दिया है कि पूरे ऑपरेशन पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
You may also like
धनतेरस पर पीतलनगरी में 600 करोड़ की धनवर्षा, जमकर हुआ कारोबार
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है कैंसर के` ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज
रात 2 बजे बच्चे का जन्म सुबह 6 बजे छुट्टी` फिर 10 बजे काम करने चली गई मां जानें कैसे हुआ ये सब
11:30 बजे आया वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र` लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
दूल्हे का हाथ देख ठनका दुल्हन का दिमाग, शादी के` तुरंत बाद ले लिया तलाक, जानिए क्यों