महाराष्ट्र के सोलापुर में MIDC क्षेत्र की सेंट्रल इंडस्ट्री में लगी भीषण आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। इस भयानक आगजनी में तीन लोगों की जलकर मौत हो चुकी है, जबकि चार लोग अभी भी फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए बताए जा रहे हैं। फंसे हुए लोगों में उसी फैक्ट्री के मालिक और उनका परिवार शामिल है। फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए लोगों में 78 वर्षीय फैक्ट्री मालिक उस्मानभाई मंसूरी, 24 वर्षीय अनस मंसूरी, 23 वर्षीय शिफा मंसूरी और एक वर्षीय बच्चा यूसुफ मंसूरी शामिल हैं।Maharashtra: A massive fire broke out at Central Industry located in MIDC, Solapur at around 3 am. So far, firefighters have rescued three people in critical condition from the fire. A large number of fire brigade teams are present at the spot and a large number of police forces… pic.twitter.com/GoiUJGUSvz
— IANS (@ians_india) May 18, 2025
फायर डिपार्टमेंट पर देरी का आरोप
आग से बचकर बाहर आए लोगों और मृतकों के परिजनों ने दमकल विभाग पर आरोप लगाया है कि दमकल की गाड़ियां समय पर मौके पर नहीं पहुंची। उन्होंने यह भी कहा कि इस दुर्घटना के पीछे अग्निशमन विभाग के पास अत्याधुनिक उपकरणों का अभाव भी एक कारण है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
आग सुबह 3 बजे फैक्ट्री में लगी
यह आगजनी सोलापुर के अक्कलकोट रोड स्थित MIDC क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब 3 बजे हुई। अचानक फैक्ट्री में भयंकर आग लगने के कारण अफरातफरी मच गई। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने अब तक तीन गंभीर रूप से जले हुए लोगों को बाहर निकाला, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आग लगने की शुरुआती सूचना मिलने पर पता चला था कि फैक्ट्री में छह लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही दमकल की बड़ी टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था।
You may also like
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
अमिताभ बच्चन से एक फोन कॉल करने के लिए रतन टाटा ने लंदन एयरपोर्ट पर उधार लिए थे पैसे, एक्टर ने सुनाया था किस्सा
इंग्लैंड दौरे से पहले सरफराज खान ने घटाया 10 किलो वजन, सामने आई बड़ी रिपोर्ट
नीतीश के गांव में रिएलिटी चेक नहीं कर पाए प्रशांत, प्रशासन की ओर से नहीं मिला परमिशन
पितरों के श्राद्ध का दिन,अगर आपको भी नहीं है याद, तो करें ये 1 काम